Kiku Sharda called the fight with Krishna Abhishek a prank | कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई को कीकू शारदा ने बताया प्रैंक: कहा- ये बंधन कभी नहीं टूटेगा; ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ने पर भी दिया रिएक्शन

Actionpunjab
2 Min Read


14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसी खबरें आईं कि कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ सकते हैं। हालांकि, अब कीकू ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने साफ किया है कि यह कोई झगड़ा नहीं था, बल्कि सिर्फ एक प्रैंक था।

कीकू शारदा ने अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा अभिषेक के साथ एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ये बंधन कभी नहीं टूटेगा। वो लड़ाई सिर्फ एक प्रैंक थी। इस गॉसिप और अफवाहों के झांसे में न आएं कि मैंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ दिया है। मैं हमेशा शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा। तो ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पे शो देखो। सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं।

दोनों की लड़ाई का वायरल वीडियो।

दोनों की लड़ाई का वायरल वीडियो।

कीकू शारदा के इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, दोस्तों में ऐसी बहस हो जाती है, इसे इतनी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।, दूसरे ने लिखा, ये सब टीआरपी के लिए था। इसके अलावा कई और यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कीकू शारदा कहते दिखे कि मैं टाइम पास कर रहा हूं? इस पर कृष्णा अभिषेक नाराज होकर बोले कि ठीक है फिर, आप करलो। मेरे को कोई प्रॉब्लम नहीं है। मैं जाता हूं यहां से। मैं आपसे प्यार करता हूं और अपनी आवाज ऊंची नहीं करना चाहता। इस पर कीकू ने उनसे कहा था कि वह बात को गलत तरीके से लेकर जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *