trains-delayed-rain-floods-unchahar-change-route | Ambala News | हरियाणा होकर गुजरने वाली ट्रेनें घंटों लेट: यमुना में उफान से रेल सेवाएं प्रभावित, ऊंचाहार एक्सप्रेस का रूट बदला; अब दिल्ली नहीं जाएगी – Ambala News

Actionpunjab
4 Min Read


दिल्ली में यमुना के उफान पर चलने का असर भारतीय रेलवे पर दिख रहा है, जिस कारण लगातार ट्रेनें लेट हो रहीं हैं। 6-6 घंटों की देरी से ट्रेनें अभी चल रहीं हैं। इससे सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

.

दरअसल, जम्मू रेलखंड पहले से ही बाधित चल रहा है, जिस वजह से कई ट्रेनों को निरस्त तो कई को शॉर्ट टर्मिनेट/ ओरिजिन किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली में यमुना में आए अधिक पानी की वजह से कई ट्रेनें डायवर्ट होकर निकल रहीं हैं।

ऊंचाहार एक्सप्रेस नहीं जाएगी दिल्ली चंडीगढ़ से प्रयागराज के बीच चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अब दिल्ली होकर प्रयागराज नहीं जाएगी। दिल्ली में बारिश के चलते इस ट्रेन को सहारनपुर, मेरठ, खुर्जा, अलीगढ़ वाले रूट से भेजा जा रहा है। जब स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक इस ट्रेन का यही रूट जारी रहेगा।

पुरानी दिल्ली नहीं जा रहीं ट्रेनें वहीं, अंबाला कैंट से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें पुरानी दिल्ली जाती थी। लेकिन, अब ये ट्रेनें पुरानी दिल्ली न जाकर सब्जी मंडी से नई दिल्ली होते हुए अपने आगे के सफर को तय कर रहीं हैं। ट्रेनों के डाइवर्ट होने की वजह से ही कई ट्रेनें घंटों देरी से आ रहीं हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

ये ट्रेनें रहीं लेट 20433 जम्मू मेल 3 घंटे, 14679 दिल्ली अमृतसर एक्सप्रेस 10 घंटे, 12311 नेताजी एक्सप्रेस 4 घंटे, 13005 हावड़ा अमृतसर मेल, 12446 उत्तर संपर्क क्रांति 1 घंटे, 18309 सम्बलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे, 12204 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 3 घंटे, 05049 अमृतसर पूजा स्पेश; 4 घंटे, 12379 जलियाँवाला बाग एक्सप्रेस 2 घंटे, 14680 अमृतसर दिल्ली एक्सप्रेस 5 घंटे, 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल 7 घंटे ट्रेनें लेट पहुंची।

जल्द शुरू होगा कटरा तक संचालन रेलवे जल्द ही जम्मू से कटरा के बीच ट्रेनों का संचालन शुरु कर देगा। रेलवे ने पूर्व में रद्द की गई ट्रेनों के संचालन की सूची जारी कर दी है। वहीं 55 ट्रेनों को रद्द करने की समय अवधि में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा 26 ट्रेनों को बीच रास्ते रद करके पुनः संचालित किया जाएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कुल 116 ट्रेनों सूची जारी की गई है।

बहाल हुई ट्रेनें नई दिल्ली-कटरा-नई दिल्ली बंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 7 व 8 सितंबर से किया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन 11449 व 50 जबलपुर-कटरा- जबलपुर का संचालन 9 व 10 सितंबर को, 12237 व 38 वाराणसी – जम्मू तवी – वाराणसी बेगमपुरा का संचालन 20 व 21 सितंबर को, 12331 व 32 हावड़ा- जम्मू तवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का 19 व 21 सितंबर, 12355 व 56 पटना- जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस का 20 व 21 सितंबर तक चलेगी।

पुनः संचालन ट्रेनों की सूची ट्रेन नंबर 11078 झेलम एक्सप्रेस 15 अक्टूबर तक अंबाला कैंट स्टेशन से चलेगी। इसी प्रकार 12550 उधमपुर एक्सप्रेस 2,9 व 16 अक्टूबर को जालंधर कैंट से, 12588 जम्मू एक्सप्रेस 4 11 अक्टूबर को सहारनपुर से 14804 भगत की कोठी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर तक फिरोजपुर कैंट से, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 7 व 14 अक्टूबर को अंबाला कैंट से, 15652 लोहित एक्सप्रेस 1 व 8 अक्टूबर को सहारनपुर से,

15654 पुनः संचालन अमरनाथ एक्सप्रेस 3 व 10 अक्टूबर को सहारनपुर से, 15656 कटरा एक्सप्रेस 8 व 15 अक्टूबर को सहारनपुर से, 18102 जम्मूतवी- टाटा 1, 4, 6, 8, 11, 13 व 15 अक्टूबर को अमृतसर से, 18310 जम्मूतवी एक्सप्रेस 2, 3, 5, 7, 9, 10, 12 व 14 अक्टूबर, 19224-15 अक्टूबर तक फिरोजपुर कैंट से 20434-15 अक्टूबर तक अंबाला कैंट स्टेशन से, 22318-1,8 व 15 अक्टूबर को लुधियाना से चलाया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *