कोटकपूरा के लाला लाजपत राय पार्क में उद्घाटन करते विधानसभा स्पीकर संधवां
फरीदकोट जिले के कोटकपूरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विदेश से लौटते ही शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और राज्य सरकार द्वारा करवाए विकास कार्यों के उद्घाटन किए।
.
इस दौरान उन्होंने कोटकपूरा शहर में निकासी नाले की जगह साढ़े 18 करोड रुपए की लागत से पाइप डाले जाने के प्रोजेक्ट के मंजूर होने और उसका टेंडर लगाए जाने की जानकारी दी।

कोटकपूरा में श्री गणेश उत्सव में पहुंचे स्पीकर संधवां
श्री गणेश उत्सव में हुए शामिल
जानकारी के अनुसार, विधानसभा स्पीकर एक दिन पहले ही अमेरिका और कनाडा के दौरे से वापस लौटे हैं। उन्होंने अपने पैतृक विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमों में भाग लिया। यहां के लाला लाजपत राय पार्क में उन्होंने 10 लाख की लागत से करवाए विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
संधवां पुरानी अनाज मंडी में आयोजित श्री गणेश उत्सव में भी शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने श्री बालाजी लंगर सेवा समिति एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खोली गई चैरिटेबल लैब का भी जायजा लिया।

स्पीकर संधवां का सम्मान करती गणेश उत्सव कमेटी

मीडिया से बात करते स्पीकर कुलतार सिंह संधवां
गंदे पानी व बरसाती पानी की निकासी की समस्या होगी हल : संधवां
विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि कोटकपूरा के निकासी नाले की हालत काफी खस्ता हो चुकी है और पानी का बहाव तेज होने की वजह से अक्सर ही यह नाला टूट जाता है। इस समस्या का स्थायी हल करने के लिए राज्य सरकार ने निकासी नाले की जगह पाइपें डालने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, जिस पर साढ़े 18 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इसका टेंडर भी लगा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद शहर के कई क्षेत्रों में पेश आने वाली गंदे पानी और बरसाती पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलेगी।