filmmaker anuparna roy wins best director award | फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने बनाया इतिहास: वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

Actionpunjab
3 Min Read


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय को उनकी पहली फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला है। यह सम्मान उन्हें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिया गया।

फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रेजेंट किया था। इसका प्रीमियर फेस्टिवल के ओरिजोंटी कंपटीशन सेक्शन में हुआ। यह सेक्शन उन फिल्मों के लिए होता है जो नए ट्रेंड और नए टैलेंट को सामने लाते हैं। इस बार फोकस डेब्यू फिल्म्स, इंडी फीचर्स और कम पहचान वाली सिनेमा पर रहा।

अवॉर्ड को लेकर अनुपर्णा ने कहा कि यह फिल्म हर उस औरत को समर्पित है जिसे कभी चुप कराया गया, नजरअंदाज किया गया या कम आंका गया। मेरी उम्मीद है कि यह जीत और ज्यादा आवाजें, कहानियां और ताकत सामने लाए।

फिल्म की कहानी थोया नाम की एक प्रवासी लड़की के बारे में है। वह एक्ट्रेस बनना चाहती है और शहर में अपनी सुंदरता और समझदारी से जीती है। कभी-कभी अच्छे मौके पाने के लिए वह व्यक्तिगत रिश्तों का इस्तेमाल भी करती है।

अनुपर्णा रॉय ने अपना करियर 2023 में एक शॉर्ट फिल्म 'रन टू द रिवर' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरू किया था।

अनुपर्णा रॉय ने अपना करियर 2023 में एक शॉर्ट फिल्म ‘रन टू द रिवर’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरू किया था।

वह अपने शुगर डैडी का अपार्टमेंट स्वेथा को किराए पर देती है। स्वेथा भी प्रवासी है और कॉर्पोरेट जॉब करती है। दोनों अलग-अलग दुनिया से होने के बावजूद धीरे-धीरे एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस करती हैं।

कहानी में दिखाया गया है कि मुंबई की भीड़ और शोर के बीच उनकी चुपचाप समझदारी कैसे बढ़ती है। जब उनकी निजी बातें, इच्छाएं और पुराने जख्म सामने आते हैं, तो यह रिश्ता परखा जाता है। टूटने के बजाय यह धीरे-धीरे एक नए रिश्ते में बदल जाता है।

फिल्म में नाज शेख और सुमी बघेल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा भूषण शिम्पी, रवि मान, प्रीतम पिलानिया और लवली सिंह भी नजर आए।

फिल्म को बिभांशु राय, रोमिल मोदी और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। सिनेमैटोग्राफी देबजीत समांता ने की है। एडिटिंग आशीष पटेल ने और म्यूजिक निशांत रामटेके ने दिया है।

फिल्म को बिभांशु राय, रोमिल मोदी और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। सिनेमैटोग्राफी देबजीत समांता ने की है। एडिटिंग आशीष पटेल ने और म्यूजिक निशांत रामटेके ने दिया है।

वेनिस फिल्म फेस्टिवल शनिवार को खत्म हुआ। अमेरिकी फिल्ममेकर जिम जरमश को ‘फादर मदर सिस्टर ब्रदर’ के लिए गोल्डन लायन मिला। ‘द वॉयस ऑफ हिंद रजाब’ ने सिल्वर लायन जीता और 22 मिनट का रिकॉर्ड स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

टॉनी सर्विल्लो को ‘ला ग्राजियाट’ और चीन की शिन झीलाई को ‘द सन राइजेज ऑन अस ऑल’ के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। बेनी सफ्दी को ‘द स्मैशिंग मशीन’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर चुना गया।

सबसे यादगार पल तब आया जब हॉलीवुड आइकन किम नोवाक, 92 साल की उम्र में, लाइफटाइम अचीवमेंट गोल्डन लायन लेने पहुंचीं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *