Breaking News LIVE Updates; prajwal revanna | Delhi Mumbai News | भास्कर अपडेट्स: दुष्कर्म मामले में उम्रकैद काट रहा प्रज्ज्वल जेल में लाइब्रेरी क्लर्क बना

Actionpunjab
1 Min Read


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुष्कर्म के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे कर्नाटक में हासन के पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को परप्पना अग्रहारा जेल में लाइब्रेरी क्लर्क की जिम्मेदारी दी गई है। जेल प्रशासन के मुताबिक, रेवन्ना को कैदियों को किताबें देने और उनके रिकॉर्ड संभालने का काम सौंपा गया है। इस काम के लिए उसे हर दिन 522 रु. दिए जाएंगे, बशर्ते वह तय काम पूरा करे।

जेल नियमों के अनुसार, उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों को किसी न किसी तरह का काम करना जरूरी होता है। काम का चयन उनकी रुचि और योग्यता के आधार पर किया जाता है। एक जेल अधिकारी ने बताया कि रेवन्ना ने प्रशासनिक काम में रुचि दिखाई थी, लेकिन जेल प्रशासन ने लाइब्रेरी में तैनात किया। प्रज्ज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का पोता और जेडी (एस) के वरिष्ठ नेता व होलेनरसीपुरा से विधायक एचडी रेवन्ना का बेटा है। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *