Punjab-Ludhianan-Hospital-Jammu-Udampur-Former-MLA-Jammu-Dinanath-Bhagat-Death-News | जम्मू के पूर्व विधायक का लुधियाना में निधन: फेफड़ों के संक्रमण से थे पीड़ित,10 दिनों से थे अस्पताल में दाखिल – Ludhiana News

Actionpunjab
2 Min Read



जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक दिनानाथ भगत ।

पंजाब के लुधियाना में आज जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक दिनानाथ भगत का निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। परिजनों के अनुसार, वह पिछले 10 दिनों से बीमार थे। जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक दिना नाथ भगत का 79 वर्ष

.

10 दिनों से चल रहा था उपचार

वे फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे और पिछले 10 दिनों से इलाज चल रहा था। पूर्व विधायक दिनानाथ भगत को फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी और पहले उनका इलाज जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह करीब 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

2014 में चेनानी सीट से बने थे भाजपा के विधायक

दीना नाथ भगत अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं। उनके अंतिम संस्कार की रस्में उधमपुर के देविका घाट पर संपन्न हुई। भगत 2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में चेनानी सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे। हालांकि, नवंबर 2020 में उन्होंने पार्टी को “दलित विरोधी” बताकर इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ समय नेशनल पैंथर्स पार्टी के साथ बिताया और फिर जनवरी 2022 में कांग्रेस में शामिल हो गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *