वाराणसी में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी ने अपने ही कर्मचारियों से दिनदहाड़े मारपीट की। वाराणसी वेस्ट सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के अनुज भाटी ने दो ड्राइवरों पर डीजल चोरी का आरोप लगाया फिर उन्हें बुलाकर पिटाई लगा दी
.
कंपनी के दोनों ड्राइवरों को डीजल चोरी के आरोप में जमकर पीटा। पहले एक युवक को कमरे में ले जाकर डंडे से मारा और दूसरे को तमाचा रसीद किया। इसके बाद वीडियो भी बनाया और जबरन कबूल कराया कि उन दोनों ने डीजल चोरी की है। आरोप का साक्ष्य नहीं होने के चलते दोनों को पीटकर भगा दिया। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित ड्राइवर ने अभी तक किसी से शिकायत नहीं की है।
सबसे पहले जानिए क्या रिकार्ड हुआ होंडा एजेंसी के सीसीटीवी में…
वाराणसी के कज्जाकपुरा कूड़ा डंपिंग स्टेशन के सामने स्थित हीरो एजेंसी के पोर्टिको के सीसीटीवी वीडियो में वाराणसी वेस्ट सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी बैठे दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोग खड़े हैं। इसमें ड्राइवर भरत भूषण (लाल टीशर्ट में) भी मौजूद है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अचानक से अनुज भाटी उठे और भारतभूषण की कंधे पर हाथ रखकर उसे अंदर की तरफ ले जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया – एक मिनट बाद भरतभूषण के साथ भाटी हाथ में डंडा लेकर बाहर आये और उसे धमका रहे हैं।
डंडा पेट में मारने के साथ ही दोबारा मारने के लिए डंडा उठाया। गाली गलौज भी किया लेकिन बाद में डंडा दूसरे को दे दिया। उसके बाद भाटी दूसरे ड्राइवर के पास गए और उससे बात करने के बाद उसे थप्पड़ रसीद कर दिया।
फोन पर ड्राइवर भारतभूषण ने बताई पूरी बात
भारत भूषण ने फोन पर बताया- कई दिनों से हमारी गाड़ियां (हाइवा) ऐढ़े से करसड़ा डंपिंग स्टेशन के लिए चलती थी। लेकिन कुछ दिन से हमारी गाड़ियां IDH कूड़ाघर कज्जाकपुरा से करसड़ा की तरफ चल रही थीं। लेकिन हम डीजल की पर्ची अभी ऐढ़े से करसड़ा के लिए कटवा रहे थे। ये हम अपने सुपरवाइजर के कहने पर कर रहे थे।
उन्होंने सुपरवाइजर पीएस पांडेय को कुछ नहीं कहा और हमें डीजल चोरी का आरोप लगाते हुए जातिसूचक गालियां दी और फिर मारा भी। भारतभूषण ने बताया – जिस समय यह घटना अहो रही थी तो आदमपुर जोन के प्रभारी श्रीराम यादव और सुपरवाइजर अमरेश भी मौजूद रहे। उन्होंने हमें नहीं बचाया उन्होंने मुझे अंदर ले जाकर चार डंडे मारे। और दुसरे ड्राइवर को एक थप्पड़। फिलहाल दोनों पक्षों से को तहरीर आदमपुर थाने में नहीं दी गयी है।