Rohtak Land Dispute Murder Sonipat Vikash Deepak PGIMS Haryana | रोहतक में जमीनी विवाद में एक युवक की मौत: पीजीआई में इलाज के दौरान तोड़ा दम, नजफगढ़ का रहने वाला मृतक – Rohtak News

Actionpunjab
3 Min Read


रोहतक पीजीआईएमएस के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई।

रोहतक के गांव खिड़वाली में जमीनी विवाद में बुआ के घर आए दो युवकों का देर रात को फूफा के साथ झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

.

मृतक की पहचान 35 वर्षीय दीपक पुत्र बलवान निवासी नजफगढ़ दिल्ली के रूप में हुई, जो गांव खिड़वाली में अपने दोस्त 27 वर्षीय विकास पुत्र रमेश निवासी गांव रोहट सोनीपत के साथ उसकी बुआ के घर गांव खिड़वाली आया था। यहीं पर विकास का अपने फूफा जोगेंद्र के साथ झगड़ा हुआ, जिसमें विकास व दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई।

पीजीआई का डेड हाउस।

पीजीआई का डेड हाउस।

जमीन के पैसों को लेकर हुआ झगड़ा विकास की बुआ गांव खिड़वाली में रहती है और गांव रोहट में उसके नाम जमीन थी। बुआ ने जमीन बेचकर अपने एक भाई को रुपए दे दिए, जबकि विकास के परिवार को रुपए नहीं दिए। इसी बात को लेकर विकास का बुआ के परिवार के साथ झगड़ा हो गया, जिसमें विकास व उसके दोस्त दीपक को गंभीर चोट लगी।

एक हाथ तो दूसरे के टूटे हुए थे पैर, सिर में थी गंभीर चोट झगड़े के दौरान दीपक के दोनों हाथ टूटे हुए थे और सिर में भी गंभीर चोट थी। वहीं, विकास के दोनों पैर टूटे हुए हैं और सिर में रॉड व दाए हाथ में चाकू लगा हुआ है। दोनों की हालत काफी गंभीर थी, जिसमें से दीपक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि विकास की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

मामले में पुलिस कर रही जांच सदर थाना एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव खिड़वाली में दो युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने घायल विकास के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। अभी आरोपी फरार है। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा करेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *