Nepal Protest LIVE Photos Update; Kathmandu Gen-Z Violence | KP Sharma Oli | नेपाल- राष्ट्रपति और पीएम ओली के घर में आगजनी: युवाओं के प्रदर्शन के बीच 4 मंत्रियों के इस्तीफे; प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

Actionpunjab
28 Min Read


काठमांडू6 मिनट पहलेलेखक: नेपाल से वैभव पलनीटकर, खगेंद्र भंडारी/दिल्ली से सुनील मौर्य, देवांशु तिवारी/एजेंसी इनपुट

  • कॉपी लिंक

नेपाल में मंगलवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पैडोल और पीएम केपी शर्मा ओली के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है।

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी भी की है।

इस बीच सरकार में इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव शामिल हैं।

देश में सोशल मीडिया पर बैन लगाने को लेकर लगातार दूसरे दिन युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। अब तक इसमें 19 लोगों की मौत हुई है। PM ओली ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

नेपाल आंदोलन से जुड़ी तस्वीरें…

प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफा दे चुके गृहमंत्री के घर पर आगजनी और तोड़-फोड़ की।

प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफा दे चुके गृहमंत्री के घर पर आगजनी और तोड़-फोड़ की।

मंगलवार को युवाओं ने काठमांडू की सड़कों पर आगजनी की।

मंगलवार को युवाओं ने काठमांडू की सड़कों पर आगजनी की।

प्रदर्शनकारियों ने सानेपा स्थित नेपाली कांग्रेस के कार्यालय में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने सानेपा स्थित नेपाली कांग्रेस के कार्यालय में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस के ऑफिस में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस के ऑफिस में आग लगा दी।

संसद भवन के बाहर जमा प्रदर्शनकारियों की भीड़।

संसद भवन के बाहर जमा प्रदर्शनकारियों की भीड़।

कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर संसद भवन में घुसने की कोशिश की।

कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर संसद भवन में घुसने की कोशिश की।

पुलिस ने प्रदर्शन को काबू करने के लिए बल प्रयोग भी किया।

पुलिस ने प्रदर्शन को काबू करने के लिए बल प्रयोग भी किया।

लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर खड़ी कार में आग लगा दी।

लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर खड़ी कार में आग लगा दी।

ग्लोबल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छात्र श्रीयम चौलागैन की प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई।

ग्लोबल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छात्र श्रीयम चौलागैन की प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई।

गठबंधन सरकार के टूटने का खतरा बढ़ा

भारी दबाव के बीच नेपाल में गठबंधन सरकार टूटने का खतरा बढ़ गया है। देश में जुलाई 2024 से 88 सीटें वाली शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और 79 सीटें वाली केपी शर्मा ओली की CPN (UML) मिलकर सरकार चला रही है। अभी तक सभी इस्तीफे नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने दिए हैं।

नेपाल आंदोलन से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

त्रिभुवन एयरपोर्ट को बंद करने की तैयारी

नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से बंद करने की तैयारी चल रही है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोथातर समेत आसपास के क्षेत्रों में आग लगने की लगातार घटनाओं के चलते यह कदम उठाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि फिलहाल आसमान में मौजूद विमानों को काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एयरपोर्ट प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है और आगे का निर्णय परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।

एयरपोर्ट प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है और आगे का निर्णय परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेपाल के हालात पर भारत सरकार की नजर

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रख रहा है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारत को युवाओं की मौत से गहरा दुख है।

भारत ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा,

QuoteImage

एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और मुद्दों का समाधान शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत से करेंगे।

QuoteImage

भारत सरकार ने यह भी बताया कि काठमांडू और कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विदेश मंत्री अर्जु राणा के स्कूल में आगजनी

प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री अर्जु राणा देउबा के ललितपुर के उल्लेन्स स्कूल में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आग बुझाने के लिए आने वाले फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया।

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेपाल में चौथे मंत्री का इस्तीफा

नेपाल के जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को जेन Z के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान 19 लोगों की मौत के बाद सरकार में बने रहना ठीक नहीं है। यह जानकारी उनके निजी सचिवालय ने दी।

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रपति और पीएम आवास में तोड़फोड़ और आगजनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और पीएम आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की है।

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रबि लामिछाने की पार्टी के 21 सांसदों ने इस्तीफा दिया

नेपाल की चौथी सबसे बड़ी रबि लामिछाने की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रबि लामिछाने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रबि लामिछाने की पार्टी नेपाल सरकार के साथ गठबंधन में थी लेकिन जुलाई 2024 में गठबंधन से बाहर निकल गई थी।

48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व पीएम देउबा के घर में घुसे प्रदर्शनकारी

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जेन Z आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बुधनीलकांठा स्थित नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के घर में तोड़फोड़ की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने मुख्य द्वार तोड़कर परिसर में प्रवेश किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेपाल सेना ने भी इमरजेंसी बैठक बुलाई

नेपाल सेना के प्रवक्ता असिस्टेंट कर्नल राजाराम बसनेत ने बताया कि आर्मी हेडक्वार्टर पर सैन्य अधिकारियों की बैठक चल रही है।

बसनेट ने कहा,

QuoteImage

ताजा घटनाक्रम के संबंध में एक बैठक चल रही है। बैठक समाप्त होने के बाद सेना की स्थिति का खुलासा हो सकता है।

QuoteImage

06:48 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

खेल मंत्री तेजूलाल इस्तीफा देने को तैयार

युवा एवं खेल मंत्री तेजूलाल चौधरी ने कहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल वे पार्टी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,

QuoteImage

मैंने पूरी तैयारी कर ली है। मैं इंतजार कर रहा हूं कि पार्टी क्या फैसला लेती है। मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा।

QuoteImage

06:40 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

नेपाल पीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

प्रधानमंत्री के बयान के मुताबिक वे स्थिति का आकलन करने और समस्या को सुलझाने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से शांति और हौसला रखने की अपील की है।

06:34 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

आंसू गैस से बचने की कोशिश करती युवती

06:29 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

CPN (UML) के ऑफिस में आगजनी

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू में केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN (UML) के ऑफिस में आग लगा दी है।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को ललितपुर में सीपीएन-यूएमएल पार्टी कार्यालय में आग लगा दी। पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी है।

06:09 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

ग्राउंड जीरो से ताजा जानकारी दे रहे रिपोर्टर वैभव

06:02 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

संचार मंत्री के घर में भी आगजनी

नेपाल में मंगलवार सुबह ललितपुर के सुनाकोठी में संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है।

पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पहले मंत्री के घर पर पथराव किया, फिर स्थिति आगजनी में बदल गई पुलिस ने बताया कि कुछ तोड़फोड़ और आग लगने की छोटी सी घटना हुई, हालांकि अब स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है।

06:01 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

05:57 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

राजधानी काठमांडू के गौशाला इलाके में प्रदर्शन

05:55 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

नेपाल कांग्रेस के महासचिव ने ओली के इस्तीफे की मांग की

नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने कहा है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को दमन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत पद छोड़ देना चाहिए।

05:52 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल का भी इस्तीफा

नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे हालत में वे सरकार में नहीं बने रह सकते हैं। नेपाली कांग्रेस को भी गठबंधन खत्म कर देना चाहिए।

05:47 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

इस्तीफा दे चुके गृहमंत्री के घर में तोड़फोड़-आगजनी

05:38 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

युवाओं का विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस का लाठी चार्ज

05:27 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

गृहमंत्री के बाद कृषि मंत्री का इस्तीफा

युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल में गृहमंत्री के बाद कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने भी इस्तीफा दे दिया है।

अधिकारी ने कहा कि सरकार ने नागरिकों के मौलिक अधिकार शोषण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए बल का प्रयोग करना लोकतंत्र नहीं तानाशाही है। अधिकारी पीएम ओली की सरकार में शामिल नेपाली कांग्रेस के सांसद है।

05:13 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

नेपाल हिंसा के चलते बिहार के 7 जिलों में बॉर्डर सील

नेपाल से सटे बिहार के 7 जिलों पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, किशनगंज की बॉर्डर सील कर दी गई है।

आने-जाने वालों की कड़ी तलाशी हो रही है। SSB हाई अलर्ट पर है।

04:54 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

ओली से गठबंधन तोड़ने पर नेपाली कांग्रेस में चर्चा

पीएम ओली के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल नेपाली कांग्रेस के भीतर मतभेद नजर आने लगे हैं।

पार्टी पदाधिकारियों ने ओली की UMLके साथ गठबंधन तोड़ने का मुद्दा उठाया है। यह चर्चा सोमवार शाम पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बुधनीलकांठा के घर पर हुई बैठक में हुई।

बैठक की शुरुआत में महासचिव विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा कि पार्टी पर सरकार छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है। उनका कहना था कि कांग्रेस के समर्थकों और सदस्यों की ओर से लगातार यह मांग की जा रही है कि पार्टी मौजूदा सहयोग पर पुनर्विचार करे।

पार्टी नेता बिमलेंद्र निधि ने भी समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस को UML के साथ गठबंधन से अलग होकर नया राजनीतिक समीकरण खोजना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि एक राष्ट्रीय और सर्वदलीय सरकार बनाई जानी चाहिए।

हालांकि, अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने साफ कहा कि सात सूत्रीय समझौते के कारण फिलहाल UMLके साथ सत्ता साझेदारी तोड़ी नहीं जा सकती।

04:37 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, पुलिस का फ्लैग मार्च

04:16 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

भक्तपुर जिले में कर्फ्यू, चार नगरपालिकाओं में ट्रेवल-सभाओं पर रोक

नेपाल सरकार ने सुरक्षा कारणों से भक्तपुर जिले के कई हिस्सों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। जिला प्रशासन कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह कर्फ्यू 8 सितंबर सुबह 8:30 बजे से लागू हो गया है और अगली सूचना तक जारी रहेगा।

आदेश के मुताबिक, कर्फ्यू मध्यपुर थिमी, सूर्यविनायक, चांगुनारायण और भक्तपुर नगरपालिकाओं के कई इलाकों में लागू होगा। इसमें जडिबुटी-राधेराधे-बालकोट-निकोसेरा, पेप्सीकोला, सौंगा, चारदोबाटो चोक, कमलविनायक, नगरकोट रोड, खरिपाटी, च्यामासिंह-नाला बॉर्डर और चाँगुनारायण मंदिर क्षेत्र तक शामिल हैं।

आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू अवधि में कोई भी व्यक्ति निर्धारित इलाकों में आवागमन, सभा, जुलूस, प्रदर्शन, घेराव और किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेगा।

04:00 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

ट्रॉमा सेंटर में आठ में से पांच मृतकों की पहचान

नेपाल के राष्ट्रीय ट्रॉमा सेंटर में भर्ती आठ मृतकों में से पांच की पहचान हो पाई है। इनमें ग्लोबल कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र श्रीयम चौलागैन, बांके के सुलभ राज श्रेष्ठ, कीर्तिपुर (काठमांडू) के बुद्धि तमांग, बनस्थली (काठमांडू) के स्टॉप अधिकारी और गौरव जोशी शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बद्री रिजाल ने बताया कि शेष मृतकों की पहचान अभी बाकी है। ट्रॉमा सेंटर में ही 56 घायल लोगों का इलाज चल रहा है।

सोमवार को हुए Gen-Z विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोलीबारी में जान गंवाने वालों की संख्या 19 हो गई है, जबकि 421 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान कई लोगों ने दम तोड़ा।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सिविल अस्पताल में तीन, ट्रॉमा सेंटर में आठ, एवरेस्ट अस्पताल में तीन, केएमसी में दो, त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में एक और धरान स्थित बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान में दो लोगों की मौत हुई।

सरकार ने कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया है कि जेन-जेड प्रदर्शनों में घायल सभी लोगों का इलाज निःशुल्क कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार रात ट्रॉमा सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमी रही।

सोमवार रात ट्रॉमा सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमी रही।

03:52 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

राजधानी काठमांडू में अनिश्चित कालीन कर्फ्यू

नेपाल सरकार ने राजधानी काठमांडू में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह कर्फ्यू 8 सितंबर सुबह 8:30 बजे से लागू हो गया है और अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि काठमांडू महानगरपालिका के भीतर किसी भी प्रकार की आवाजाही, सभा, जुलूस, प्रदर्शन, घेराव और सार्वजनिक बैठक पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

हालांकि, आदेश में साफ किया गया है कि कर्फ्यू अवधि में एम्बुलेंस, दमकल, शव वाहन, स्वास्थ्यकर्मी, पत्रकार, पर्यटक वाहन, मानवाधिकार संगठनों और राजनयिक वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं होगी।

इसके अलावा हवाई टिकट दिखाने वाले यात्रियों को भी हवाई अड्डे तक जाने की अनुमति दी जाएगी।

03:44 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

छात्रों की मौत के बाद निजी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी

नेपाल के निजी स्कूलों से जुड़े संगठनों ने जेन-जेड प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और छात्रों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए 8 और 9 सितंबर को दो दिन का शोक अवकाश घोषित किया है।

संगठनों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि विरोध प्रदर्शनों में कई छात्रों और युवाओं ने अपनी जान गंवाई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल होकर अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। यह घटना पूरे शैक्षिक जगत और नेपाली समाज के लिए बेहद दुखद है।

बयान में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है। संगठनों ने कहा कि इस कठिन समय में छात्रों और समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए शोक अवकाश रखा जाएगा।

03:30 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

छात्रों की मांग- पीएम ओली देश छोड़ें

03:09 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

नेपाल फुटबॉल एसोसिएशन ने सभी मैच रद्द किए

ऑल नेपाल फुटबॉल एसोसिएशन (ANFA) ने देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए अपने सभी निर्धारित फुटबॉल मैच रद्द करने की घोषणा की है।

03:04 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

नेपाल से ताजा हालात की जानकारी दे रहे भास्कर रिपोर्टर वैभव पलनीटकर

03:03 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया से बैन हटा, अब पीएम ओली का विरोध शुरू

1. प्रदर्शनकारी युवा पीएम ओली को हत्यारा बता रहे

2. युवाओं ने 8 सितंबर को काला दिवस बताया

02:52 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

युवाओं का सरकार पर बर्बर दमन का आरोप

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बीच पुलिस फायरिंग में छात्रों की मौत के बाद प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार और राजनीतिक दलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

युवाओं ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सोमवार को राजधानी की सड़कों पर पुलिस ने स्कूली यूनिफॉर्म पहने बच्चों और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्दोष छात्रों का खून बहा और पुलिस ने बूटों तले प्रदर्शनकारियों को रौंदा।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार को बर्बर, भ्रष्ट और सत्ता के अयोग्य बताते हुए कहा कि वे अब मौजूदा नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेंगे। युवाओं के मुताबिक, जिन नेताओं को जनता ने वोट देकर सत्ता में भेजा, वही अब जनता की आवाज दबा रहे हैं।

युवाओं ने साफ कहा कि 8 सितंबर से आंदोलन का नया चरण शुरू हो गया है, जिसका लक्ष्य मौजूदा नेतृत्व को सत्ता से हटाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता अपने खोए हुए अधिकार वापस लेगी और इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे।

02:37 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

जानिए किन देशों में सोशल मीडिया पर बैन लगा

02:20 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

एक्सपर्ट बोले- राजनीति से पुरानी पीढ़ी हटने को तैयार नहीं

राजनीतिक विश्लेषक और नेपाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बसुदेव खनाल के मुताबिक नेपाल में राजनीतिक नेतृत्व में पीढ़ीगत हस्तांतरण की कमी के कारण जेन-जी का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा।

इस घटना ने मौजूदा सरकार की वैधता भी समाप्त कर दी है। समय आ गया है कि देश का नेतृत्व युवा पीढ़ी को हस्तांतरित किया जाए और नए सिरे से चुनाव हों।

सत्ता किसी निर्विवाद और सभी को स्वीकार्य व्यक्ति को सौंपी जाए, जैसे- पूर्व मुख्य न्यायाधीश खिलराज रेग्मी। ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन रुकता नहीं दिख रहा।

युवाओं की मांग शासन प्रणाली बदलने की नहीं है, बल्कि परिस्थितियों में बदलाव की है, जो मौजूदा दलों और नेतृत्व से संभव नहीं लगता

02:07 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

जेन-जी आंदोलन की 6 प्रमुख वजहें

1. नेपोटिज्म: जेन-जी को भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी ने निराश किया। भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) और चहेतों को कुर्सी पर बैठाने से नेताओं के बच्चों की विदेशी यात्राएं, ब्रांडेड सामान, शानोशौकत की पार्टियां सोशल मीडिया पर चर्चित होने लगीं।

फिलीपींस, इंडोनेशिया का ‘नेपो बेबी’ कैंपेन नेपाल में भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। सरकार ने प्रतिबंध लगाया तो जेन-जी ने ​इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश माना।

2. तीन बड़े घोटाले: 4 साल में 3 बड़े घोटाले सामने आए। 2021 में 54,600 करोड़ का गिरी बंधु भूमि स्वैप घोटाला, 2023 में 13,600 करोड़ का ओरिएंटल कोऑपरेटिव घोटाला और 2024 में 69,600 करोड़ रु. का कोऑपरेटिव घोटाला। इससे युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा था।

3. सियासी अस्थिरता: 5 साल में 3 सरकारें आईं। जुलाई 2021 में शेर बहादुर देउबा पीएम। दिसंबर 2022 में प्रचंड पीएम बने। जुलाई 2024 से ओली आए।

4. बेरोजगारी-आर्थिक असमानता: बेरोजगारी दर 2019 में 10.39% थी, अभी 10.71% है। महंगाई दर 2019 में 4.6% थी। अब 5.2% है। आर्थिक असमानता हावी। 20% लोगों के पास 56% संपत्ति।

5. विदेशी दबाव: ओली सत्ता में आए तो चीन की ओर झुकाव बढ़ा। पहले सरकारों ने कई फैसले अमेरिकी प्रभाव में लिए। सोशल मीडिया बैन के बीच सिर्फ चीनी ऐप टिक-टॉक चलता रहा। युवाओं को लगता है कि बड़े देशों के दबाव में नेपाल मोहरे जैसा इस्तेमाल हो रहा है।

6. भारत से बढ़ती दूरी: ओली पीएम बने तो लिपुलेख दर्रे को नेपाल के नक्शे में दिखाया। चीन से नजदीकी बढ़ाई। दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हुए तो नेपाल पर आर्थिक दबाव पड़ा। इससे भी युवाओं में बेचैनी।

01:52 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हामी नेपाल संगठन के प्रमुख सुदन गुरुंग आंदोलन का चेहरा

नेपाल के छात्र आंदोलन के पीछे हामी नेपाल की भूमिका सामने आ रही है। मानवीय मदद के कामों में शामिल रहा यह संगठन पहली बार सियासी रूप से सक्रिय हुआ।

इसके प्रमुख सुदन गुरुंग ने सरकारी सिस्टम को लेकर युवा गुस्से को पहचाना और इसे आंदोलन का रूप दिया। उन्होंने डिस्कॉर्ड, वीपीएन जैसे डिजिटल टूल्स के जरिए छात्रों तक संदेश पहुंचाया।

गुरुंग ने छात्रों से यूनिफॉर्म में किताबें लेकर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी। गुरुंग ने दावा किया कि विरोध-प्रदर्शन सरकारी कार्रवाई और भ्रष्टाचार के विरोध में था।

01:35 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

पश्चिमी देशों ने हिंसा पर संयुक्त बयान जारी किया

ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के दूतावासों ने संयुक्त बयान जारी कर मृतकों के परिवारों के प्रति शोक जताया और हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की।

01:22 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

पीएम ओली बोले-हिंसा के लिए बाहरी घुसपैठिए जिम्मेदार 

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देर रात बयान जारी कर हिंसा के लिए बाहरी घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराया।

वहीं नेपाल सरकार के प्रवक्ता और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने साफ किया है कि पीएम ओली इस्तीफा नहीं देंगे।

01:16 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

सरकार ने सोशल मीडिया से बैन हटाया

नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देर रात बयान जारी कर सोशल मीडिया बैन हटाने का ऐलान किया।

सोमवार शाम कैबिनेट की आपात बैठक में यह तय हुआ कि 4 सितंबर से लागू सोशल मीडिया बैन खत्म कर दिया जाए। इसके बाद आधी रात से फेसबुक, यूट्यूब और X (ट्विटर) जैसी साइटें फिर से खुल गईं।

सरकार ने बैन का बचाव करते हुए कहा था कि यह फेक न्यूज रोकने के लिए लगाया गया था।

01:06 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

सरकार ने 3 सितंबर को सोशल मीडिया बैन किया था

नेपाल सरकार ने 3 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगाने का फैसला किया था।

इन प्लेटफॉर्म ने नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। इसके लिए मंत्रालय ने 28 अगस्त को आदेश जारी कर 7 दिन का समय दिया था, यह समय सीमा 2 सितंबर को खत्म हो गई।

01:05 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

नेपाल में सोशल मीडिया बंद क्यों हुआ?

नेपाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 7 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया था। सरकार का तर्क था कि रजिस्ट्रेशन के बिना ये प्लेटफॉर्म्स देश में फेक ID, हेट स्पीच, साइबर क्राइम और गलत सूचनाएं फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे।

तय समय सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर सरकार ने 4 सितंबर को 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया था। इसमें व्हाट्सअप, फेसबुक, यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म थे। टिकटॉक, वाइबर जैसे प्लेटफॉर्म पर बैन नहीं लगा, क्योंकि उन्होंने समय पर रजिस्ट्रेशन करा लिया था।

प्रदर्शनकारी कल नेपाल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के वॉन्टेड वाले पोस्टर लेकर निकले थे।

प्रदर्शनकारी कल नेपाल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के वॉन्टेड वाले पोस्टर लेकर निकले थे।

01:04 AM9 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

यूट्यूब जैसी 26 कंपनियां रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं करा सकीं

नियमों के मुताबिक हर कंपनी को नेपाल में लोकल ऑफिस रखना, गलत कंटेंट हटाने के लिए लोकल अधिकारी नियुक्त करना और कानूनी नोटिसों का जवाब देना जरूरी कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार के साथ यूजर डेटा शेयर करने के नियम भी मानना जरूरी कर दिया गया।

कंपनियों को डेटा-प्राइवेसी और अभिव्यक्ति की आजादी के मामले में ये शर्तें बहुत सख्त लग रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत या यूरोप जैसे बड़े देशों में कंपनियां लोकल प्रतिनिधि रख लेती हैं, क्योंकि वहां यूजर बहुत ज्यादा हैं। नेपाल का यूजर बेस छोटा है, इसलिए कंपनियों को यह बेहद खर्चीला लगा।

अगर कंपनियां नेपाली सरकार की यह शर्त मान लेती हैं, तो उन पर अन्य छोटे देशों में भी इन नियमों को पालन करने का दबाव पड़ता, जो काफी खर्चीला है। यही वजह रही कि पश्चिमी कंपनियों ने नेपाल सरकार की शर्त नहीं मानी और तय समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *