The body of a middle-aged man was found in a drain in Panipat | पानीपत में नाले में मिला अधेड़ का शव: ग्रामीणों की मौके पर जुटी भीड़, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया शव – Panipat News

Actionpunjab
2 Min Read


बबैल के नाले में शव मिलने पर जांच करती पुलिस व ग्रामीणों की भीड़।

पानीपत जिले के एक गांव में अधेड़ व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला। नाले में पड़ा शव देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भि

.

मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

शव देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा

जानकारी के अनुसार गांव बबैल के सरपंच विक्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह करीब साढ़े 8 बजे ग्रामीणों ने गांव के ही व्यक्ति मिंडा का शव नाले में पड़ा हुआ देखा, जो कि प्रजापति समाज से है। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। वहीं डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए थाना 13-17 पुलिस को जानकारी दी।

ग्रामीणों से पूछताछ करने में जुटी पुलिस

बता दें कि अधेड़ व्यक्ति का शव नाले में कैसे पहुंचा या फिर किसी ने नाले में डाला है, ये अभी चिंता का विषय बना हुआ है। जिस पर पुलिस की टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, उसके बाद समाज के लोगों समेत परिजनों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।

अधेड़ के शव को नाले से निकालते ग्रामीण।

अधेड़ के शव को नाले से निकालते ग्रामीण।

पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया शव

सूचना पाकर मौके पर थाना सेक्टर 13-17 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी किरण ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति का शव नाले में पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों से पूछताछ करती पुलिस।

ग्रामीणों से पूछताछ करती पुलिस।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *