करनाल जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक किलोग्राम चरस और एक इको गाड़ी बरामद हुई है। मामला करनाल के तरावड़ी क्षेत्र का है, जहां एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने गुप्त सूचना पर दबि
.
आरोपियों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नशे की खेप हिमाचल प्रदेश से लेकर आए थे, जिसे आगे बेचने की योजना थी।
गांव रमाना-रमानी इलाके से हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज एसआई हिम्मत सिंह के निर्देश पर एसआई सुनील कुमार की अध्यक्षता में टीम गठित की गई। टीम ने गांव रमाना-रमानी, तरावड़ी इलाके में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों अशोक नाथ उर्फ टिंकू नाथ पुत्र रघुवीर नाथ निवासी गांव जटपुरा और पवन नाथ पुत्र महेंद्र नाथ के गांव डेरा बोहला खालसा निगदू करनाल को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से एक किलो चरस और एक इको गाड़ी भी जब्त की गई।
हिमाचल से लेकर आए थे नशे की खेप
जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे चरस की यह खेप हिमाचल प्रदेश से लेकर आए थे। उनका इरादा इसे आगे बेचने का था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना तरावड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी कोर्ट में पेश, जांच जारी
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी और लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नशे के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त मुहिम
जिला पुलिस लगातार एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की जांच का मकसद सिर्फ आरोपियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क को खत्म करना है। आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।