Outstanding teachers were honored at MNIT Jaipur | एमएनआईटी जयपुर में उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित: प्रो एनपी पाधी बोले- विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया और चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर किया गया शिक्षकों का चयन – Jaipur News

Actionpunjab
2 Min Read


एमएनआईटी जयपुर में शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट किया गया।

एमएनआईटी जयपुर में शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट किया गया। इस उपलक्ष्य में उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महान दार्शनिक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

.

डीन फैकल्टी वेलफेयर प्रो. अमर पटनायक ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि साझा की और इस पहल के लिए निदेशक प्रो. एन. पी. पाधी का आभार जताया। प्रो. पाधी ने चयन प्रक्रिया की जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया और चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर शिक्षकों का चयन किया गया है।

डीन फैकल्टी वेलफेयर प्रो. अमर पटनायक ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि साझा की और इस पहल के लिए निदेशक प्रो. एन. पी. पाधी का आभार जताया।

डीन फैकल्टी वेलफेयर प्रो. अमर पटनायक ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि साझा की और इस पहल के लिए निदेशक प्रो. एन. पी. पाधी का आभार जताया।

उन्होंने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें डॉ. राधाकृष्णन जैसे महान शिक्षक के योगदान को याद दिलाता है, जिन्होंने पीढ़ियों को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार त्रिपाठी और केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र कुमार सहारण को अंडरग्रेजुएट कैटेगरी के लिए ‘आउटस्टैंडिंग टीचर अवॉर्ड’ प्रदान किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

टीचर्स को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

टीचर्स को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि मेहनत, धैर्य और निष्ठा ने उनके करियर को नई ऊंचाइयां दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को बदलते समय के साथ अद्यतन ज्ञान देने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस पहल के लिए निदेशक प्रो. पाधी का आभार जताया। कार्यक्रम का समापन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. निरजा सरस्वत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *