DGP-Home Secretary inspected the preparations for PM Modi’s 52nd visit in varanasi | DGP-गृहसचिव ने परखीं PM मोदी के 52वें दौरे की तैयारियां: ताज होटल, पुलिस लाइन और एयरपोर्ट पर निरीक्षण, चौराहों पर विधायक-मंत्री करेंगे स्वागत – Varanasi News

Actionpunjab
7 Min Read


वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह ने तैयारियां परखी। अधिकारियों ने पीएम के मूवमेंट और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल पर इंतजाम परखे और सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया।

.

पुलिस लाइंस सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल एवं यातायात प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बिंदुवार मंथन किया। ताज होटल परिसर, रिजर्व पुलिस लाइन परिसर एवं हेलीपैड पर व्यापक सुरक्षा के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त एस राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य सचिव के समक्ष पीपीटी के माध्यम से तैयारियों को रखा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण कराई जाएं तथा किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए।

वाराणसी पुलिस लाइन सभागार में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर मंथन करते प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, साथ हैं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ।

वाराणसी पुलिस लाइन सभागार में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर मंथन करते प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, साथ हैं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ।

प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण सबसे पहले ताज होटल परिसर में पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरीशस पीएम से वार्ता को लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पीएम मोदी के प्रवेश और निकास समेत सभी प्वाइंट्स पर निरीक्षण किया।

कैंपस में सिक्योरिटी लेयर, सिक्योरिटी प्वाइंट और फोर्स तैनाती का चार्ट देखा। इसके बाद कंट्रोल रूम पहुंचे जहां पर कैमरों से निगरानी को जाना और चप्पे-चप्पे की निगरानी तय की। एसपीजी समेत आला अधिकारियों को मोबाइल में इसके एक्सेस देने की बात भी कही।

औपचारिकताओं पर चर्चा के बाद मॉरिशस पीएम से द्विपक्षीय वार्ता के हाल और सिटिंग अरेंजमेंट भी देखा। डीसीपी ने रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर एवं हेलीपैड का अवलोकन किया। पीएम के हेलिकॉप्टर के उतरने से लेकर ताज होटल पहुचने तक सुरक्षा इंतजामों का रूट मैप देखा।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण करते डीजीपी राजीव कृष्ण, साथ हैं सीपी मोहित अग्रवाल और कमिश्नर एस राजलिंगम।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण करते डीजीपी राजीव कृष्ण, साथ हैं सीपी मोहित अग्रवाल और कमिश्नर एस राजलिंगम।

इसके साथ ही रूट पर यातायात एवं प्रोटोकॉल संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को बिंदुवार इंतजाम पर निर्देशित किया। मीटिंग में डीजीपी राजीव कृष्ण ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्लूबुक के प्रोटोकॉल और लेयर सिक्योरिटी के लिए चर्चा की।

इसमें एसपीजी, केंद्रीय सुरक्षा बल के बाद पुलिस की सुरक्षा, यातायात एवं प्रोटोकॉल सम्बन्धी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मीटिंग में पीएम विजिट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श कर संबंधित विभागों एवं एजेंसियों के मध्य पारस्परिक समन्वय स्थापित कर कार्यों को प्रभावी रूप से किए जाने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सख्त निर्देश दिए कि पीएम विजिट में लापरवाही या उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, मण्डलायुक्त एस. राजलिंगम, डीएम सत्येंद्र झा, डीसीपी, एडीसीपी और एसडीएम समेत सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण शामिल रहे।

पुलिस लाइन में नए अधिकारी गेस्ट हाउस का लोकार्पण करते प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण।

पुलिस लाइन में नए अधिकारी गेस्ट हाउस का लोकार्पण करते प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण।

सीएम योगी एयरपोर्ट पर करेंगे पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हैलीपैड आएंगे।

पीएम पुलिस लाइन से बाईरोड वाहन से होटल ताज पहुंचेंगे। इस बीच काशीवासी व जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी पीएम रास्ते में जगह स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री होटल ताज में मारीशस व भारत के द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दोपहर लगभग 2.30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

जगह-जगह होगा पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल 52वां काशी दौरा स्पेशल होगा। पीएम कई विदेश यात्राओं के बाद पीएम का 40 दिनों में दूसरी बार आएंगे। हेलीपैड से लेकर ताज होटल तक जगह-जगह उनका स्वागत होगा। पीएम के स्वागत के लिए मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों को जिम्मा दिया गया है।

भाजपा नेताओं के साथ स्वागत की जिम्मेदारी मंडलों को सौंपी गई। गुलाब की पंखुड़ियों से अभिनंदन के लिए महिला कार्यकर्ता भी पुलिस लाइन गेट पर मौजूद रहेंगी। पुष्पवर्षा के बीच भाजपा कार्यकर्त्ता एवं काशी की जनता हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पीएम का वेलकम करेंगे। पीएम कार से ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करेंगे।

वाराणसी नीचीबाग कार्यालय में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों पर दक्षिणी विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ।

वाराणसी नीचीबाग कार्यालय में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों पर दक्षिणी विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ।

स्वागत प्वाइंटों पर इन लोगों को जिम्मेदारी

पुलिस लाइन गेट पर: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल एवं पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले की अगुवाई में सारनाथ एवं राजश्री मंडल के कार्यकर्ता तथा महानगर,महिला मोर्चा स्वागत करेंगे। पुलिस लाइन चौराहा: प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ की अगुवाई में बागेश्वरी एवं धुपचंडी मंडल के कार्यकर्ता रहेंगे। कचहरी चौराहा: पूर्व मंत्री एवं दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की अगुवाई में मध्यमेश्वर एवं काशी विश्वनाथ मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौराहा (कचहरी): महापौर अशोक तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा की अगुवाई में कैंट व रविदास मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। यूपी मोटर तिराहा: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं डॉ. वीणा पांडेय की अगुवाई में महामना एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। विवेकानंद तिराहा: एमएलसी धर्मेन्द्र राय एवं पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह की अगुवाई में छावनी मंडल, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं रामनगर मंडल के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *