Shopkeeper in Assam threw garbage on the road, VIDEO | असम में दुकानदार ने सड़क पर कचरा डाला, VIDEO: नगर निगम ने सबक सिखाया, बुलडोजर से कचरा वापस दुकान के सामने फेंका

Actionpunjab
2 Min Read


गुवाहाटीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

असम के तिनसुकिया शहर में किराना दुकानदार पर सड़क पर कूड़ा डालने के चलते नगर पालिक ने कार्रवाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात में नगर पालिका बोर्ड के कर्मी गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने एक लड़के को सड़क पर कचरा डालते देखा।

पूछताछ पर उसने खुद को एक दुकान का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि कचरा उसकी दुकान का ही है। उस वक्त कार्मचारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

अगली सुबह कर्मचारियों ने बुलडोजर की मदद से सारा कचरा उसकी दुकान के सामने लगा दिया।

वीडियो से समझिए पूरा मामला

एक लड़का सड़क पर कचरे से भरा डस्टबिन पलटते हुए दिखाई देता है

एक लड़का सड़क पर कचरे से भरा डस्टबिन पलटते हुए दिखाई देता है

नगरपालिक कर्मचारी उसका पीछा करते हुए दुकान तक पहुंच जाते हैं

नगरपालिक कर्मचारी उसका पीछा करते हुए दुकान तक पहुंच जाते हैं

सुबह के वक्त बुलडोजर दुकान की तरफ आता हुआ नजर आता है

सुबह के वक्त बुलडोजर दुकान की तरफ आता हुआ नजर आता है

बुलडोजर की मदद से कर्मी दुकान के सामने कुड़ा डालते हुए नजर आते हैं

बुलडोजर की मदद से कर्मी दुकान के सामने कुड़ा डालते हुए नजर आते हैं

एक कर्मी फावड़े के माध्यम से उसे सपाट करते हुए दिखता है

एक कर्मी फावड़े के माध्यम से उसे सपाट करते हुए दिखता है

तिनसुकिया नगरपालिका बोर्ड के अध्यक्ष पुलक चेतिया ने कहा- दुकान बार-बार अपराध करने वाली थी। हम सभी से अपील करते हैं कि टिनसुकिया शहर को साफ रखें। शहर की सफाई बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *