There is a danger of flood in Mirpur Sadhu Nangal due to Ganga erosion | गंगा कटान से मीरपुर साधुनांगल में बाढ़ का खतरा: कई परिवार विस्थापित, झारखंडी मंदिर में ली शरण; प्रशासन और समाजसेवी जुटे मदद में – Meerut News

Actionpunjab
1 Min Read


शुभम | मेरठ4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ के मीरपुर साधुनांगल में गंगा नदी की कटान से गंभीर स्थिति बन गई है। ग्राम पंचायत नीमका परीक्षितगढ़ के कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। गंगा की कटान से प्रभावित परिवारों ने झारखंडी मंदिर में शरण ली है।

स्थानीय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों की मदद शुरू कर दी है। मवाना के उपजिलाधिकारी और नायब तहसीलदार, परीक्षितगढ़ के ब्लॉक प्रमुख, असीफाबाद के चौकी इंचार्ज और लेखपाल मौके पर पहुंचे।

क्षेत्र के कई समाजसेवी भी आगे आए हैं। नारंगपुर के प्रधान साब्बे, नीमका के प्रधान महिपाल, सिकंदरपुर के प्रधान सोनू और जिला पंचायत सदस्य विनेश कुमार ने राहत कार्य में योगदान दिया। समाजसेवी सरदार गुरलाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, तरनजीत सिंह, रणपाल सिंह और कपिल चौधरी ने भी पीड़ित परिवारों की मदद की।

बाढ़ से प्रभावित परिवारों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उनके मवेशी भी प्रभावित हुए हैं। स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों की टीम दिन-रात राहत कार्य में जुटी है। तोफापुर के ग्राम प्रधान अजय सागर ने सभी मददगार लोगों का आभार व्यक्त किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *