नूंह साइबर थाना पुलिस की टीम ने दो नए मुकदमों में छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी पुराने मुकदमों में दबोचे गए। इस तरह पुलिस ने कुल आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इनमें तीन सगे भाई भी शामिल हैं
.
आरोपियों से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, यूपीआई अकाउंट बरामद
पकड़े गए इन आरोपियों की पहचान निजामुद्दीन,जमालुद्दीन पुत्र नाजर निवासी गांव बिसरु थाना बिछौर नूंह साहिद पुत्र युसुफ निवासी बडखल थाना सुरजकुंड जिला फरीदाबाद, हाल निवासी गांव नई थाना बिछौर नूंह के रूप में हुई। इन आरोपियों से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, यूपीआई अकाउंट और ठगी से जुड़े डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोगों को फर्जी व्हाट्सऐप व फेसबुक अकाउंट से जाल में फंसाकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो तैयार करते और वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठते थे।
फर्जी बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम का उपयोग कर करते थे ठगी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दूसरा मामला फर्जी अकाउंट से रुपए ट्रांसफर कराने से जुड़ा है। जिसमें साइबर क्राइम पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि ये आरोपी भी फर्जी बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम के जरिए ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। बरामद मोबाइल की जांच में कई फेक अकाउंट और संदिग्ध चैट मिलीं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्रवाई में दो ऐसे साइबर अपराधी भी दबोचे गए हैं जो पहले से दर्ज मुकदमों में वांछित थे। इन सभी को पकड़कर कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाकी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है।