Jain community in Meerut said our pilgrimage sites are in danger | मेरठ में जैन समाज बोला हमारे तीर्थ स्थान खतरे में: जैन तीर्थ रक्षा सम्मेलन के दौरान धर्म और समाज के बचान के लिए किया जागरूक – Meerut News

Actionpunjab
2 Min Read


कार्यक्रम में मौजूद जैन समाज के लोग

मेरठ के चैंबर ऑफ कामर्स में शनिवार को जैन समाज द्वारा जैन तीर्थ रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें जैन समाज के लोगों ने कहा कि आज के समय में हमारे तीर्थ स्थानों पर संकट है और सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए।

.

कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान करते जैन समाज के लोग

कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान करते जैन समाज के लोग

जैन समाज के तीर्थ स्थानों पर खतरा

भारतीय जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ऋितुराज ने बताया कि आज अपने धर्म को देख कर ऐसा लगता है कि हमारे तीर्थ स्थानों पर खतरा मंडरा रहा है। गिरिराज जी, शिखर जी जैसे हमारे पवित्र तीर्थ स्थानों पर आक्रमण किया जा रहा है। हमारे साधु संत भी धर्म के चलते फिरते अरिहंत हैं।

कार्यक्रम में मौजूद जैन समाज के लोग

कार्यक्रम में मौजूद जैन समाज के लोग

साधु भी असुरक्षित महसुस कर रहे

उन्होंने कहा कि हमारे साधु सड़को पर पैदल जाते हैं। ऐसे में वे ट्रैफिक और अन्य कारणों से खुद को वहां असुरक्षित महसूस करते हैं। अपने धर्म के तीर्थ और साधुओं की सुरक्षा को लेकर हमारा समाज बहुत ज्यादा आतंकित महसुस कर रहा है।

जैन समाज के कार्यक्रम में मौजूद महिलांए

जैन समाज के कार्यक्रम में मौजूद महिलांए

हमारे धर्म की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि हमारे समाज और धर्म को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार की है। जैन समाज हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा। ऐसे में सरकार को भी हमारे बारे में विचार करना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *