Rajasthan Kota Ladpura Assembly Congress public protest rally at Govind Nagar Prem Nagar SF intersection, bad road, sewerage line digging, road dug, basic facilities burnt, effigy of Ladpura MLA Kalpana Devi | कांग्रेसजनों ने लाड़पुरा विधायक का पुतला फूंका: खस्ताहाल सड़क मूलभूत समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन – Kota News

Actionpunjab
1 Min Read



कोटा के लाड़पुरा विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़क और मूलभूत समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोविंद नगर चौराहे से एसएसएफ कंसुआ चौराहे तक रैली निकालकर प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय

.

विरोध जताने वालों ने कहा कि पिछले चार माह से मुख्य सड़क पूरी तरह खराब पड़ी है। सीवरेज कार्य के बाद खुदाई कर समस्या और विकट बना दी गई, जिससे आमजन, बाजार आने-जाने वाले लोग और छात्र-छात्राएं तकलीफ झेल रहे हैं। बार-बार अवगत कराने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यह सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन है, यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो विशाल और जंगी आंदोलन किया जाएगा।

यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोइज़उद्दीन गुड्डू, संगठन प्रभारी नेमी गुर्जर, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति, पार्षद महेंद्र वर्मा, शेखर अग्रवाल सहित अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *