पकड़े गए आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अब पंजाब लाया जा रहा है।
पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने नागालैंड पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और बटाला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बटाला के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन और उसके चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ
.
दोनों को नागालैंड की राजधानी कोहिमा से दबोचा गया। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों 9 सितंबर 2025 को बटाला के गांव चीमा खुड्डी में हुए जुगराज सिंह उर्फ जग्गा मर्डर केस में वांछित थे। पुलिस ने स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया है और आरोपियों को अब पंजाब लाया जा रहा है।
विदेश में बैठे गैंगस्टरों से ले रहे थे आदेश
पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि इस टारगेट किलिंग की साजिश विदेशों में बैठे गैंगस्टरों द्वारा रची गई थी। इसमें जसविंदर सिंह उर्फ मनु अगवां, मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ जीशान अख्तर और गोपी नवनसेहरिया के नाम सामने आए हैं।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर पंजाब में शांति और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।