राम चंद्र सैनी | फतेहपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फतेहपुर में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत संविदाकर्मी लाइनमैनों ने वेतन और नौकरी सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
कलेक्ट्रेट पहुंचे संविदाकर्मियों ने आरोप लगाया कि “ऊर्जा जनशक्ति ऐप” में उनकी आईडी पिछले चार माह से बंद है। जिससे उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है। परिणामस्वरूप उनका वेतन रुका हुआ है और परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
अनुभवी श्रमिकों को जबरन हटाने का आरोप
जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप ने बताया कि कई अनुभवी श्रमिकों को विभाग द्वारा जबरन हटाया जा रहा है और वेतन में अवैधानिक कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिक लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन विभागीय अनियमितताओं की वजह से उनके परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
तत्काल समाधान की मांग
जिला अध्यक्ष ने शासन से मांग की कि संविदाकर्मी लाइनमैनों की समस्याओं का अविलंब समाधान कराया जाए, ताकि श्रमिक और उनके परिवार सुरक्षित रह सकें।
ज्ञापन सौंपने में ये रहे शामिल
इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष जय प्रकाश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष दिलीप अग्निहोत्री, जयचंद्र, महेंद्र सिंह, जिला महामंत्री शत्रुघ्न सिंह, दिनेश कुमार, राजेश यादव, अनिल कुमार, मानसिंह यादव और धर्मेंद्र सिंह समेत कई संविदाकर्मी मौजूद रहे।