Pukhraj Bhalla Visits Golden Temple Seeks Blessings Ahead Film Release News Update | गोल्डन टेंपल पहुंचे एक्टर पुखराज: बोले-पिता जसविंदर भल्ला की याद में माथा टेका, 26 को रिलीज होगी फिल्म ‘चलो बुलावा आया’ – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read



एक्टर पुखराज ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका।

पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता जसविंदर भल्ला के बेटे पुखराज भल्ला ने आज श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेका। पुखराज ने कहा कि वह पिता के साथ जब भी अमृतसर आते थे, गोल्डन टेंपल जरूर जाते थे। पुखराज ने बताया कि अमृतसर पहुंचने पर उन्हें भीतर से बुलावा महसूस

.

उन्होंने कहा कि बचपन में कई बार परिवार के साथ यहां आए। लेकिन आज जो अनुभव हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ। उनकी फिल्म ‘चलो बुलावा आया’ 26 तारीख को रिलीज हो रही है। पुखराज ने स्पष्ट किया कि दरबार साहिब का यह दौरा किसी प्रचार का हिस्सा नहीं है। वह यहां सिर्फ अपने दिल और आत्मा की शांति के लिए आए हैं।

पुखराज ने कहा कि ईश्वर की भक्ति किसी एक धर्म या स्थान तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि मंदिर जाएं या गुरुद्वारा, मंजिल एक ही होती है -परमात्मा का दर। दर्शन के दौरान पुखराज ने पिता के साथ बिताए पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि जब भी किसी पर दुख आता है, पंजाबी कभी पीछे नहीं हटते। उनकी रूह में दूसरों की मदद करना बसा है।

पुखराज ने कहा कि जीवन की जिम्मेदारियां इंसान को तोड़ भी देती हैं। लेकिन धार्मिक स्थानों पर आकर मन को ठहराव मिलता है। उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में इंसान या तो टूट जाता है या फिर और मजबूत बनता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *