वॉशिंगटन डीसी1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंगलवार को UN महासभा को संबोधित किया। ट्रम्प जब भाषण देने UN हॉल में जा रहे थे, तभी एस्केलेटर बंद हो गया।
इसके बाद जब उन्होंने भाषण की शुरुआत की तो टेलिप्रॉम्प्टर खराब हो गया। भाषण के दौरान एक रोचक मोमेंट तब आया जब रूसी डिप्लोमैट्स मोबाइल में ट्रम्प के भाषण का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।
UN में ट्रम्प के भाषण से जुड़े रोचक मोमेंट्स…
1. UN असेंबली जाते समय एस्केलेटर बंद हुआ

एस्केलेटर खराब होने की वजह से ट्रम्प सीढ़ियां चढ़कर UN हॉल में पहुंचे।
2. भाषण की शुरुआत में टेलिप्रॉम्प्टर खराब हुआ

ट्रम्प के भाषण की शुरुआत में टेलिप्रॉम्प्टर खराब हो गया। इस पर उन्होंने कहा कि टेलिप्रॉम्प्टर खराब है तो क्या, इससे दिल से बोलने का मौका मिलता है, लेकिन जो इसे चला रहा है, वो मुश्किल में है।
3. रूसी डिप्लोमैट ने ट्रम्प का वीडियो बनाया

रूसी डिप्लोमैट मंगलवार को UN में ट्रम्प के भाषण का वीडियो बना रहे थे।
4. भाषण के दौरान UN बिल्डिंग के बाहर ट्रम्प का विरोध

ट्रम्प मंगलवार को जब UN में भाषण दे रहे थे, तो बाहर उनकी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे।
5. ट्रम्प के लिए 15 मिनट का स्लॉट, 56 मिनट बोले

UNGA में नेताओं को बोलने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है, लेकिन ट्रम्प ने 56 मिनट बोलकर यह परंपरा तोड़ दी। यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का सबसे लंबा भाषण है।
अब ट्रम्प के UN में भाषण से जुड़ीं 5 तस्वीरें…

UN में मंगलवार को ट्रम्प के भाषण के दौरान उनकी पत्नी मेलानिया भी मौजूद थीं।

डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी टिफनी भी अपने पिता का भाषण सुनने UN पहुंचीं थीं।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी UN में ट्रम्प का भाषण सुनते हुए।

सीरिया के राष्ट्रपति भी ट्रम्प के भाषण के दौरान UN में थे। 58 साल में पहली बार कोई सीरियाई नेता UNGA में शामिल हुआ।

अमेरिका के सीक्रेट एजेंट सुरक्षा के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों पर नजर रखे हुए थे।
ट्रम्प बोले- टेक्निकल खामियों से भाषण रोचक हो गया
ट्रम्प ने भाषण के बाद ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा- पोडियम तक जाने वाला एस्केलेटर अचानक रुक गया था और भाषण के दौरान टेलिप्रॉम्प्टर खराब हो गया था। इन टेक्निकल खामियों ने मेरे भाषण को इंट्रेस्टिंग बना दिया। UN के इक्विपमेंट थोड़े पुराने हो गए हैं।
ट्रम्प ने यह भी कहा कि उनका भाषण बहुत अच्छा रहा और इसे लोगों ने खूब सराहा। एनर्जी और अवैध प्रवासी जैसे मुद्दे चर्चा का हिस्सा रहे। UN इन मुद्दों को उठाने के लिए सबसे सही जगह थी।
ट्रम्प ने फिर भारत-PAK जंग रुकवाने का दावा किया
ट्रम्प ने UN में अपने भाषण के दौरान एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की बीच जंग रुकवाने का दावा किया। ट्रम्प ने कहा- दुनिया में जारी 7 जंग रुकवाने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र की थी, लेकिन मैंने ये सभी जंग खत्म कराईं।
ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों, अमेरिका के आर्थिक हालात, रूस-यूक्रेन जंग, इजराइल-हमास जंग, कार्बन फुट प्रिंट जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।
अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार ट्रम्प ने UNGA को संबोधित किया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति रहते आखिरी बार 2020 में UN को संबोधित किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर…