आजमगढ़ जिले में ड्रोन का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की देर रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवपुर सराय गांव में ड्रोन के शक में युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। हालांकि पिटाई के बाद युवक की पहचान हुई और वह फरार हो गया।
.
इसके साथ ही जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र मेहनगर थाना क्षेत्र, देवगांव कोतवाली क्षेत्र गंभीरपुर थाना क्षेत्र फूलपुर थाना क्षेत्र दीदारगंज थाना क्षेत्र में लगातार ड्रोन उड़ने की शिकायत सामने आ रही हैं। आसमान में उड़ने वाले ड्रोन को देखकर गांव के लोग दहशत में है। गांव वाले इस मामले की सूचना पुलिस और डायल 112 को दे रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंच रही पुलिस ड्रोन को कब्जे में ले रही है।

आजमगढ़ के कप्तानगंज में एक दिन पुलिस ने बरामद किया था ड्रोन।
लगातार आ रहे हैं मामले सामने
आधी रात को जिस तरह से आजमगढ़ के आसमान में ड्रोन उड़ने नजर आ रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण डरे हुए हैं ग्रामीणों को इस बात का डर सता रहा है की कहानी चोरों द्वारा रेकी तो नहीं की जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में पुलिस और प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पर जिस तरह से लगातार जिले के दो दर्जन थाना क्षेत्र वाले इलाकों से ड्रोन उड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। अब इस मामले की जांच करना जरूरी हो गया है। आसमान में ड्रोन उड़ता देख ग्रामीण रात्रि जागरण भी कर रहे हैं इसके साथ ही गांव में पहरा भी दे रहे हैं।