Rain in Vindhyachal Dham disrupts fair area | विंध्याचल धाम में बारिश से मेला क्षेत्र अस्त-व्यस्त: श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी, हवा के झोंको से उड़ा टेंट व प्लास्टिक – Mirzapur News

Actionpunjab
2 Min Read


नितिन कुमार अवस्थी | मिर्जापुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में शारदीय नवरात्र मेले के बीच शुक्रवार की रात अचानक हुई बे-मौसम बारिश और तेज हवाओं ने आधे घंटे के लिए व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर दी। श्रद्धालुओं और दुकानदारों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

बारिश और तेज हवा के झोंकों से यात्रियों के लिए लगाए गए टेंट लटक गए, वहीं दुकानदारों की प्लास्टिक की पन्नियाँ उड़ गईं। लाइन में खड़े श्रद्धालु अफरा-तफरी में आसपास की दुकानों और शेडों में शरण लेने को मजबूर हो गए।

मेला क्षेत्र में अव्यवस्था

कुछ ही देर की बारिश के कारण मंदिर मार्ग पर सन्नाटा फैल गया। मेले की गलियों और मुख्य मार्गों पर पानी भरने और अव्यवस्था के चलते हालात बिगड़ गए। बारिश और अव्यवस्था की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। फायर ब्रिगेड और नगर पालिका ने पानी निकासी का काम शुरू किया।

दुकानदारों को नुकसान

बारिश और आंधी से कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे कपड़े, खिलौने, मूर्तियाँ और अन्य सामान खराब हो गया। दुकानदारों ने बताया कि नवरात्र के दिनों में सबसे ज्यादा बिक्री होती है, लेकिन अचानक बारिश ने भारी नुकसान पहुँचाया। हालाँकि बारिश से श्रद्धालुओं को कुछ देर परेशानी उठानी पड़ी, लेकिन मौसम सामान्य होते ही भक्त पुनः मंदिर की ओर लौट आए। माँ विंध्यवासिनी के जयकारों से पूरा धाम गूँज उठा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *