Panchkula Mother Scolded Chield Reached Himachal | मां ने डांट लगाई, हिमाचल से पंचकूला पहुंचा बच्चा: राेता मिला तो पुलिस ने प्यार से समझाया, परिवार से संपर्क कर मिलवाया – Panchkula News

Actionpunjab
2 Min Read



पंचकूला में परिवार से बच्चे को मिलवाते हुए पुलिस टीम।

पंचकूला पुलिस ने शनिवार को 12 वर्षीय लापता बच्चे को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया। बच्चा मां की डांट से नाराज होकर हिमाचल से पंचकूला आ गया था। जिसके पुलिस ने बरामद कर परिवार को सूचित किया और परिवार को सौंप दिया।

.

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि सोलन (हिमाचल प्रदेश) निवासी महिला जब शाम करीब 4 बजे ड्यूटी से घर लौटी तो उसने देखा कि उसका 12 वर्षीय बेटा घर पर नहीं था। सुबह पढ़ाई को लेकर मां ने उसे डांट लगाई थी। परिजनों ने आस-पास बच्चे की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच उसी दिन शाम लगभग 7 बजे बच्चा मढ़ावाला क्षेत्र में रोता हुआ मिला।

टीम ने भरोसा दिलाया तो बताई कहानी

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मढ़ावाला भीम सिंह व उनकी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को विश्वास में लेकर पूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद बच्चे की मां से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया गया और काउंसलिंग के पश्चात बच्चे को प्यार से समझाकर रात करीब 9 बजे परिजनों के हवाले कर दिया गया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। समाज की जिम्मेदारी है कि ऐसे नन्हें-मुन्नों को प्यार और सहयोग दिया जाए। पंचकूला पुलिस हर समय नागरिकों की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *