रिजवान खान | मेरठ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के काजमाबाद गूंज गांव में शुक्रवार शाम हुई फायरिंग के आरोपी नितेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है।
गांव निवासी मुनेश और उसका दोस्त संदीप घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही नितेश ने अचानक पिस्टल से उन पर फायरिंग कर दी। दोनों युवक किसी तरह गन्ने के खेत में छिपकर जान बचाने में सफल रहे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
CCTV फुटेज से हुई पहचान पूरी वारदात नजदीकी CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी नितेश की पहचान की।
नामजद रिपोर्ट दर्ज पीड़ित मुनेश ने थाने में तहरीर देकर नितेश, उसके पिता नीरज और तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इंस्पेक्टर सतवीर सिंह ने बताया कि आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद हुई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।