Paschim Express Accident ; Coaches Bogies Separated From Train | Bandra Terminal To Amritsar | अमृतसर आ रही पश्चिम एक्सप्रेस में दो बार हादसा: चलती ट्रेन में अलग हुए AC कोच; यात्री सुरक्षित, 4 घंटे देरी से चल रही – Amritsar News

Actionpunjab
3 Min Read


ट्रेन से अलग होने के बाद बोगियां तकरीबन 500 मीटर पीछे रह गईं।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर आ रही पश्चिम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12925 के साथ रविवार को कुछ घंटों में दो बार हादसा हो गया। ट्रेन के डिब्बे महाराष्ट्र और गुजरात के बीच चलती ट्रेन से दो बार अलग हो गए। इसके चलते यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठे। हा

.

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 1:19 बजे महाराष्ट्र के वनगांव और दहानू रोड स्टेशन के बीच ट्रेन की एसी कोच A1 और A2 के कपलिंग में तकनीकी समस्या आई। इस वजह से कोच अलग हो गए। ट्रेन को करीब 25 मिनट तक रोका गया और तकनीकी सुधार के बाद 1:46 बजे आगे बढ़ाया गया।

दोपहर करीब 2:10 बजे गुजरात के संजन स्टेशन के पास एक बार फिर वही समस्या सामने आई। इसके बाद वलसाड से तकनीकी कर्मचारी मौके पर बुलाए गए।

हादसे के बाद रुकी ट्रेन को जोड़ते हुए रेल प्रशासन।

हादसे के बाद रुकी ट्रेन को जोड़ते हुए रेल प्रशासन।

वलसाड में बदले गए कोच

दोपहर 3:15 बजे एक विशेष लोकोमोटिव इंजन भी घटनास्थल पर पहुंचाया गया। अंततः ट्रेन को सुरक्षित रूप से ले जाया गया, जहां आवश्यक कार्रवाई की गई। वलसाड स्टेशन पर रेलवे ने A1 और A2 को बदल दिया।

रेलवे ने यात्रियों का सामान उतारा और नए डिब्बों में रखा। इस दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन्हें रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इसके बाद ट्रेन को सभी सुरक्षा इंतजामों के साथ आगे रवाना किया गया। आज रात ये ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

वलसाड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों को बदला गया। यात्रियों के सामान को उतारते हुए रेलवे प्रशासन।

वलसाड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों को बदला गया। यात्रियों के सामान को उतारते हुए रेलवे प्रशासन।

कपलिंग में आई दिक्कत

वेस्टर्न रेलवे ने अपना बयान जारी करते हुए कहा- ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस में आज वांगांव और दहानू रोड स्टेशन के बीच A1 और A2 कोच की कपलिंग में तकनीकी समस्या आई।

ट्रेन के वलसाड स्टेशन पहुंचने के बाद, खराब कोच को प्रस्थान से पहले बदल दिया गया और सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए। यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता रही। रेलवे कर्मचारियों को यात्रियों की सहायता के लिए तैनात किया गया ताकि वे अपना सामान एक कोच से दूसरे कोच में शिफ्ट कर सकें और उन्हें रिफ्रेशमेंट भी परोसा गया।

सभी यात्री सुरक्षित, साढ़े 4 घंटे की देरी से चल रही ट्रेन

रेलवे के मुताबिक, इस पूरी घटना में किसी यात्री को चोट नहीं लगी और न ही किसी की यात्रा में बड़ी असुविधा हुई। हालांकि ट्रेन की गति धीमी होने और मरम्मत कार्य के कारण यात्रा में देरी हो रही है। फिलहाल ये ट्रेन साढ़े चार घंटे की देरी से चल रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *