Varun Dhawan driver accused of rash driving and abusing a man viral video | वरुण धवन के ड्राइवर की बड़ी लापरवाही: शख्स के ऊपर गाड़ी चढ़ाई, गाली-गलौच की, पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित ने की एक्टर से शिकायत

Actionpunjab
2 Min Read


38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण धवन इन दिनों फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स वरुण के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहा है।

वीडियो में वरुण धवन, एक शख्स और एक पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं। उस दौरान वह शख्स वरुण के ड्राइवर की तरफ इशारा करते हुए कह रहा है, इन्होंने मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा रखी है और गालियां दे रहा है। इस दौरान वरुण धवन उसे प्यार से समझाते हुए कहते हैं, ठीक है ठीक है और उसे शांत करने की कोशिश करते हैं। इसके बाद एक्टर गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए।

अब इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, वरुण के पास ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यावहारिक समझदारी है, वह शांत दिमाग वाला है, ज्यादा भावुक या आक्रामक नहीं होता।, दूसरे ने लिखा, एक छोटी सी दुर्घटना के बाद ड्राइवर ने रोड रेज दिखाया और गाली-गलौज की। तो इसमें क्या बड़ी बात है? ज्यादातर लोग ऐसे मामले में ऐसे ही रिएक्ट करते हैं। चूंकि ये उसके ड्राइवर की हरकतें हैं तो वरुण को इसमें घसीटने का कोई मतलब नहीं है।

2 अक्टूबर को आएगी वरुण की फिल्म

फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म में वरुण धवन के अलावा जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ हैं। मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय सपोर्टिंग रोल में हैं। वहीं, इस फिल्म का क्लैश कांतारा 2 से होगा।

जाह्नवी के साथ वरुण की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 2023 में फिल्म ‘बवाल’ में नजर आए थे। जबकि वरुण की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा को दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का डायरेक्शन भी शशांक खेतान किया था।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *