Bhiwani-Loharu-bar-association-farewell-judge-jasvir-singh-sidhu-Update | भिवानी में प्रिंसिपल जज जसवीर सिंह सिद्धू का विदाई समारोह: बार एसोसिएशन ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित, SDJM और JMIC रहे शामिल – Loharu News

Actionpunjab
2 Min Read


लाेहारू कैंप कोर्ट प्रिंसिपल जज जसवीर सिंह सिद्धू को उपहार देते हुए बार एसोसिएशन पदाधिकारी।

भिवानी जिले के लोहारू बार एसोसिएशन ने फैमिली कोर्ट कैंप के प्रिंसिपल जज जसवीर सिंह सिद्धू के सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया।

.

सौम्य और न्यायप्रिय व्यक्तित्व की सराहना

समारोह में बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश भारद्वाज, उप प्रधान कुलदीप मान, सचिव विकास श्योराण सहित कई वकील मौजूद रहे। सीनियर डिवीजन SDJM देवेंद्र सिंह एवं JMIC हिमांशु जांगड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। अधिवक्ताओं ने प्रिंसिपल जज सिद्धू को मोमेंटो भेंट कर उनके सौम्य और न्यायप्रिय व्यक्तित्व की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद जज जसवीर सिंह सिद्धू व एसोसिएशन पदाधिकारी।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद जज जसवीर सिंह सिद्धू व एसोसिएशन पदाधिकारी।

निष्पक्ष और निर्भीक होकर न्याय किया

बार पदाधिकारियों ने कहा कि जज जसवीर सिंह सिद्धू ने अपने कार्यकाल में हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक होकर न्याय किया। उन्होंने जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए कैंप कोर्ट लोहारू में त्वरित न्याय की परंपरा को बढ़ावा दिया।

बार एसोसिएशन का आभार किया व्यक्त

इस अवसर पर जज जसवीर सिंह सिद्धू ने बार एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका और अधिवक्ताओं का आपसी सहयोग न्याय व्यवस्था को मजबूत करता है। उन्होंने अधिवक्ताओं से समाजहित में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का आग्रह किया।

समारोह के अंत में, उपस्थित अधिवक्ताओं ने जज सिद्धू को स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *