On the ninth day of Navratri, Kanya Pujan was performed in every house. | नवरात्र के नवें दिन घर-घर हुआ कन्या पूजन: शाम को मंदिरों में होंगे देवी जागरण, जगह-जगह हुए भंडारे – Agra News

Actionpunjab
2 Min Read


जिलाअधिकार कार्यालय पर हुआ कन्या पूजन

आज शारदीय नवरात्रि के नवें दिन पूरे शहर में आस्था और भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सुबह देवी पूजन के बाद मंदिरों में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने नौ कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा और उपहार भी दिए।

.

चामुंडा देवी मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर समेत शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी थी। माता के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगीं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कन्याओं को पूड़ी, हलवा और चने का प्रसाद वितरित किया। शहर भर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और सेवा का पुण्य भी कमाया।

चामुंडा देवी में पहुंचे भक्त

चामुंडा देवी में पहुंचे भक्त

इसके साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय पर भी कन्या पूजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कन्याओं को उनका पूजन कर उप्हार दिए गए। इस दौरान महिला आयोग अध्यक्ष बबिता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, एडीसीपी राम बदन सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्प्पा बंगारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी कार्यालय पर भी कन्या पूजन किया गया

जिलाधिकारी कार्यालय पर भी कन्या पूजन किया गया

कालीबाड़ी मंदिर में आज होगा जागरण

कालीबाड़ी मंदिर में आज होगा जागरण

मंदिर में लोगों ने बांटा प्रसाद

मंदिर में लोगों ने बांटा प्रसाद

शाम की विशेष पूजा के लिए चल रही तैयारियां

मंदिरों में शाम को होने वाली विशेष महा आरती और भोग के लिए तैयारियां दिनभर चलती रहीं। फूल-मालाओं से मंदिरों को सजाया गया है और विशेष दीप सज्जा की गई है।भक्तों ने बताया कि नवमी के दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है और कन्या पूजन से घर में सुख-शांति आती है। इसके साथ ही आज मंदिारों में देवी जागरण भी होंगे।

कालीबाड़ी मंदिर में होने वाले जागरण के लिए चल रहीं तैयारियां

कालीबाड़ी मंदिर में होने वाले जागरण के लिए चल रहीं तैयारियां

श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम

पूरे शहर में आज का दिन आस्था, सेवा और संस्कार का प्रतीक बना रहा। हर गली, हर मंदिर में देवी के जयकारों की गूंज सुनाई दी और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह से नवरात्रि के अंतिम दिन को मनाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *