faridabad diwali mela 2025 cm saini inauguration surajkund | फरीदाबाद में दीपावली मेला कल से: सीएम नायब सैनी करेंगे उद्घाटन, हरियाणा टूरिज्म के एमडी तैयारियों का लिया जायजा – Ballabgarh News

Actionpunjab
2 Min Read


दीपावली मेले की तैयारी में जुटे लोग।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 2 अक्टूबर को फरीदाबाद दौरे पर रहेंगे और सूरजकुंड में आयोजित दीपावली मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यह मेला 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें देश-विदेश के कलाकारों और व्यापारियों की भागीदारी रहेगी।

.

मेले की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हरियाणा टूरिज्म के एमडी डॉ. शालीन (IAS) ने हवन पूजन कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह मेला पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सजाया गया मेले का द्वार

सजाया गया मेले का द्वार

मेले को ऊंचाईयों तक ले जाने का प्रयास : यादव

मेले के नोडल अधिकारी हरविंदर यादव ने बताया कि, इस बार मेले को सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की तरह ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में कुल 474 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन, लोक कला और सांस्कृतिक प्रदर्शनी के स्टॉल शामिल हैं।

सजाया गया मेले का द्वार

सजाया गया मेले का द्वार

हरविंदर यादव ने लोगों से अपील की कि वे परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में मेले का आनंद लेने आएं। उन्होंने बताया कि मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बच्चों और युवाओं के लिए नृत्य, संगीत, खेलकूद और अन्य मनोरंजन गतिविधियों की विशेष व्यवस्था की गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *