राजसमंद के देवगढ़ कस्बे में शुक्रवार रात मेले के दौरान दो पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना के बाद पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग
.
4 को उदयपुर रेफर किया
जानकारी के अनुसार, श्री करणी माता सांस्कृतिक एवं दशहरे मेला ग्राउंड में रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच दो गुटों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ा और चाकूबाजी की नौबत आ गई। हमले में चार युवक घायल हो गए। सभी घायलों को प्रारंभिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर किया गया।
1 ने दम तोड़ा
जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल मानसिंह (26) पुत्र किशन सिंह रावत निवासी छोटी स्वादड़ी ने एमबी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी घायलों में महेंद्रसिंह (20) पुत्र गोविंदसिंह रावत निवासी छोटी स्वादड़ी, गणपतसिंह रावत निवासी छोटी स्वादड़ी और रेवंतसिंह पुत्र धन्नासिंह निवासी टेगी (जीरण पंचायत) शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है।
पुरानी रंजिश की आशंका
थाना इंचार्ज संगीता बंजारा ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष मेले में घूमने आए थे और पुरानी रंजिश के चलते यह हमला हुआ माना जा रहा है। युवक की मौत की खबर लगते ही आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में देवगढ़ थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे।