Roads are broken, fitness machines in parks are malfunctioning, and dangling power lines pose a danger. | सड़कें टूटी, पार्कों में फिटनेस मशीनें हो रही खराब, लटकती बिजली की तारें बनीं खतरा – Amritsar News

Actionpunjab
4 Min Read


नरिंदर कौर निवासी गुरु नानकपुरा ने बताया कि इलाके में सीवर मिक्स गंदा पानी आ रहा है। जिससे इलाके में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। मनिंदर सिंह निवासी कोट करनैल सिंह ने बताया कि बरसात में सारा पानी गलियों में जमा हो जाता है। चैंबर की कोई व्यवस्थ

.

बुजुर्गों और सैर करने वालों को बैठने में परेशानी होती है। परमजीत सिंह निवासी कोट करनैल सिंह ने बताया कि पार्क में फिटनेस मशीनें जंग खा रही हैं। समय रहते इनकी देखभाल जरूरी है। गुरप्रीत सिंह निवासी अंतरयामी कॉलोनी ने बताया कि इलाके में बिजली की तारों के जाल बने हुए है। इन तारों को अंडरग्राउंड किया जाना चाहिए।

अमनदीप सिंह | अमृतसर दक्षिण हलके वार्ड-42 के इलाका कोट करनैल सिंह, गुरु नानक पुरा, अंतरयामी कॉलोनी और न्यू अंतरयामी कॉलोनी के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे है। इलाके में सीवरेज के टूटे ढक्कन, टूटी सड़कें, बिजली की तारों के जाल, गंदा पीने का पानी, जंग लगी फिटनेस मशीनें और कूड़े की भरमार जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं।

अंतरयामी कॉलोनी में बिजली की तारें खुले में बिखरी पड़ी हैं, जिससे बरसात के मौसम में स्पार्क का खतरा बना रहता है। वहीं सीवरेज के ढक्कन टूटे और टेढ़े हो चुके हैं, जिससे राहगीरों में हादसे का डर है। कोट करनैल सिंह इलाके में पार्कों में लगे बैंच टूटे पड़े हैं और फिटनेस मशीनें जंग खा रही हैं।

लोग पार्कों में व्यायाम और आराम के लिए आते हैं, लेकिन सुविधाओं की कमी से निराश हैं। कोट करनैल सिंह में गंदा पीने का पानी लोगों को बीमार कर रहा है। साथ ही, बारिश के दिनों में पानी जमा हो जाता है क्योंकि इलाके में चैंबर की व्यवस्था नहीं है। गुरु नानकपुरा की गलियों में कई दिनों से सीवरेज मिक्स गंदा पानी सप्लाई में आ रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

लोगों का कहना है कि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए। समय पर मरम्मत और सफाई कार्य नहीं हुआ तो हालात और बिगड़ सकते हैं। वार्ड 42 के पार्षद गगनदीप सिंह सहजरा ने कहा कि पूरे शहर में कूड़े की समस्या बनी है, वह प्राइवेट ट्रॉलियों से वार्ड से कूड़ा उठवा रहे हैं। गंदे पानी की समस्या का हल सुपर शक्कर मशीन लगाकर किया जा रहा है।

जंग लगी मशीनें, टूटे बैंच और सीवरेज ढक्कन बदले जा रहे हैं। लोग धीरज रखें हर समस्या का हल होगा। वार्ड 42 से आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़े जयपाल सिंह बाऊ ने कहा कि वार्ड में कूड़े की समस्या बनी हुई है। लोग उनके पास कई शिकायतें लेकर आते है, लेकिन लोगों का कहना है कि पार्षद इलाकों में पहुंचते ही नहीं है।

वह हलका विधायक से बात करके कई समस्याओं का हल करवाते रहते है। अंतरयामी कालोनी में तारों के जाल। न्यू अंतरयामी कॉलोनी में टूटी सड़क। पार्क में जंग लगी मशीन। पार्क के साथ लगा कूड़े का ढेर। कोट करनैल के पार्क में टूटा बैंच।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *