पिंकसिटी के टीनएजर्स की एक अनूठी पहल वज्र रन 2025 को लेकर रविवार को होटल क्लार्क्स आमेर में ऑफिशियल लॉन्च सेरेमनी आयोजित हुई।
पिंकसिटी के टीनएजर्स की एक अनूठी पहल वज्र रन 2025 को लेकर रविवार को होटल क्लार्क्स आमेर में ऑफिशियल लॉन्च सेरेमनी आयोजित हुई। ‘रन फॉर अवर प्लैनेट’ और ‘रन फॉर मार्टियर्स’ थीम पर आधारित यह दौड़ 14 दिसंबर को नेवटा स्थित डेरा अश्व पोलो ग्राउंड पर होगी।
.
इस मौके पर भारतीय सेना की साउथ-वेस्टर्न कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरविंदर सिंह वांद्रा और जगदीश चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। फिल्म व टीवी अभिनेता सिकंदर खरबंदा, यूथ आइकन रिषि मिगलानी, टेडएक्स स्पीकर और रेस डायरेक्टर कर्नल राजीव बग्गा, मीटियर ग्रुप के फाउंडर प्रवीण बजाज एवं निशा बजाज और इन्फ्रूट इवेंट्स एंड मार्केटिंग के अनुज, शगुन व सौरभ गुरेजा विशेष तौर पर शामिल हुए।

‘रन फॉर अवर प्लैनेट’ और ‘रन फॉर मार्टियर्स’ थीम पर आधारित यह दौड़ 14 दिसंबर को नेवटा स्थित डेरा अश्व पोलो ग्राउंड पर होगी।
कार्यक्रम में वज्र रन का पोस्टर, एंथम, स्पोर्ट्स किट और पुरस्कार राशि लॉन्च की गई। उल्लेखनीय है कि पहली बार 13 टीनएजर्स रक्षन बजाज, युवराज अग्रवाल, हेमेंद्र सिंह राठौड़, विहान गुप्ता, आरव पाल, जिदान जायसवाल, अमायरा शर्मा, नव्या अग्रवाल, धनंजय टिबरेवाल, रोहन अनीश रंजन, मनन सैनी और ज्योतिरादित्य सिंह चम्पावत की टीम ने इस रन का कॉन्सेप्ट तैयार कर आयोजन की जिम्मेदारी संभाली है।

कार्यक्रम में वज्र रन का पोस्टर, एंथम, स्पोर्ट्स किट और पुरस्कार राशि लॉन्च की गई।
मीटियर ग्रुप और इन्फ्रूट इवेंट्स एंड मार्केटिंग के सहयोग से होने वाले इस स्पोर्ट्स इवेंट में 8 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता की तीन श्रेणियां 4, 7 और 10 किलोमीटर की रन होंगी, वहीं एक हर्डल्स वाली फन रेस भी रखी गई है।
‘रन फॉर प्लैनेट’ थीम के तहत हर प्रतिभागी पौधारोपण करेगा, जबकि ‘रन फॉर मार्टियर्स’ के लिए भारतीय सेना के शहीद सैनिकों के परिवारों को इस इवेंट से जोड़ा जाएगा।