खरड़ में हत्या के बाद जांच करते हुए पुलिस अधिकारी।
खरड़ के विला प्लाजो सोसाइटी में दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। सभी दोस्त ऊना के ही रहने वाले हैं और यहां पर काम करते थे।
.
ऊना के पीसीई कालेज के छात्र शिवम राणा के पास उसके गांव ऊना से तीन दोस्त मिलने आए थे।शनिवार की रात को सभी ने एक साथ बैठकर पार्टी की। वहीं पर उन्होंने फोन कर एक अन्य मित्र हरविंदर सिंह उर्फ हैरी को भी बुला लिया। रात के समय ही उनमें किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और हैरी ने शिवम पर गोली चला दी। घायल शिवम राणा को तुरंत खरड़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खरड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।