Rajat Bedi gets angry at Mukesh Khanna for presenting his remark on rakesh roshan in bad light | मुकेश खन्ना पर भड़के रजत बेदी: कहा- सिर्फ व्यूज के लिए जो किया वो गलत; राकेश रोशन पर दिए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप लगाए

Actionpunjab
3 Min Read


49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से कमबैक करने वाले एक्टर रजत बेदी सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने मुकेश खन्ना को एक इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद कहा जाने लगा कि रजत बेदी, फिल्म कोई मिल गया के प्रमोशन से निकाले जाने के बाद भारत छोड़कर चले गए थे। हालांकि अब रजत बेदी ने साफ किया है कि उन्होंने कभी राकेश रोशन पर किसी तरह के आरोप नहीं लगाए, बल्कि मुकेश खन्ना ने उनके बयान को गलत तरह पेश किया और उनकी बातों का गलत मतलब निकाला।

सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में रजत बेदी ने कहा, ‘मेरा कोई इशू नहीं है राकेश (रोशन) जी के साथ, मुकेश खन्ना ने किया वो गलत है। और मैं ये खुलकर बोल रहा हूं। उन्होंने मुझे एक इंटरव्यू के लिए बुलाया था और पूछा था कि मैं कनाडा क्यों गया था। उसमें मैंने कहा था कि राकेश जी की फिल्म से जो पब्लिसिटी से निकाला गया था और जो स्थिति बन गई थी, मैंने लेफ्ट आउट महसूस किया था और काम ठीक नहीं था, जिसकी वजह से मैं कनाडा गया। लेकिन उन्होंने इस बात को उड़ा दिया और ऐसे पेश किया कि राकेश रोशन की वजह से रजत बेदी को इंडस्ट्री छोड़कर जाना पड़ा है। जो की गलत है। ये बहुत गलत था। सिर्फ हिट्स (लाइक्स) के लिए।’

आगे रजत बेदी ने कहा, ‘यहां तक कि इस इंटरव्यू के एक हफ्ते पहले ही मैं राकेश जी के साथ उनकी ऑफिस में था। वो एक अच्छे इंसान हैं। वो लविंग इंसान हैं। वो रत्न हैं। मैं ऋतिक से भी मिलता रहता था। मैं सुजैन के घर पर भी गेट-टुगेदर के लिए उनसे मिलता रहता था। हम सुजैन की फैमिली के बहुत क्लोज हैं। तो डुग्गू (ऋतिक) मुझसे वहां मिलता था। ये बहुत नॉर्मल था। मुझे लगता है ये बहुत गलत हुआ है। यहां तक की मैंने सार्वजनिक तौर पर भी इस पर माफी मांगी है।’

रजत बेदी ने बैड्स ऑफ बॉलीवुड से एक्टिंग कमबैक किया है।

रजत बेदी ने बैड्स ऑफ बॉलीवुड से एक्टिंग कमबैक किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *