पंजाब के कपूरथला में स्थित गांव भटनूरा कलां के 30 वर्षीय युवक मनविंदर सिंह पुत्र इंदरजीत सिंह की कनाडा में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनविंदर सिंह पिछले 2 साल से वर्क परमिट पर कनाडा के सरे शहर में बिल्डिंग निर्माण का काम कर रहा था
.
बताया जा रहा है कि हादसे के समय वह एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर सेफ्टी बेल्ट लगाकर काम कर रहा था, लेकिन अचानक बेल्ट टूट जाने से वह नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद साथियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां वह पिछले चार-पांच दिनों से भर्ती था।
आज इलाज के दौरान मनविंदर की हुई मौत
आज यानी सोमवार को मनविंदर सिंह की मौत की दुखद खबर मिलने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि मृतक का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि अंतिम संस्कार गांव में किया जा सके।
वहीं, परिवार द्वारा सरकार से मनविंदर को भारत लाए जाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। मनविंदर सिंह मौत के बाद से पूरे गांव में लोक की लहर है और परिवार का भी रो रोकर बुरा हाल है।