Pakistan India Fighter Jets; Chinese Arms | Operation Sindoor | पाकिस्तान बोला-चीनी हथियारों ने भारत के खिलाफ बेहतरीन काम किया: सेना के प्रवक्ता बोले- हमने 7 फाइटर जेट्स गिराए, भारत ने एक भी नहीं

Actionpunjab
6 Min Read


इस्लामाबाद9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता अहमद चौधरी ने सोमवार को ब्लूमबर्ग को इंटरव्यू दिया। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता अहमद चौधरी ने सोमवार को ब्लूमबर्ग को इंटरव्यू दिया।

पाकिस्तानी सेना ने चीनी हथियारों की तारीफ की है। सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद चौधरी ने सोमवार को ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा कि इन हथियारों ने मई में भारत के खिलाफ हुए संघर्ष में बेहतरीन काम किया।

उन्होंने कहा-

QuoteImage

हम हर तरह की तकनीक के लिए खुले हैं। चीनी तकनीक ने बहुत अच्छा काम किया। पाकिस्तान ने 7 भारतीय फाइटर जेट्स मार गिराए थे, जबकि भारत ने एक भी पाकिस्तानी विमान नहीं गिराया।

QuoteImage

चौधरी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान, चीन या पश्चिमी देशों के हथियारों में भेदभाव नहीं करता, लेकिन चीनी हथियारों ने इस संघर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान के 81% हथियार चीन से आते हैं

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक, 2020 से 2024 तक पाकिस्तान के हथियारों का 81% चीन से आया। पाकिस्तान चीन का सबसे बड़ा हथियार ग्राहक है। पाकिस्तानी सेना अमेरिका के F-16 फाइटर जेट्स भी इस्तेमाल करती है।

SIPRI के मुताबिक, 2024 में पाकिस्तान का रक्षा बजट 10.2 बिलियन डॉलर था, जबकि भारत का 86.1 बिलियन डॉलर। हालांकि GDP के हिसाब से दोनों देशों का मिलिट्री खर्च लगभग बराबर है। पाकिस्तान डिफेंस पर देश की GDP का 2.7% और भारत 2.3% खर्च करता है।

भारत ने चीनी मिसाइल तबाह की थी

पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान भारत के खिलाफ चीन की PL-15 और HQ-9P मिसाइल, JF-17 और J-10 जेट्स का इस्तेमाल किया था, लेकिन भारत के स्वदेशी हथियारों (जैसे ब्रह्मोस और आकाशतीर) ने इन्हें नाकाम कर दिया था।

9 मई को पंजाब के होशियारपुर जिले में एक खेत से PL-15E मिसाइल के टुकड़े भी बरामद किए गए थे। यह मिसाइल चीन में बनी थी। इसके बाद 12 मई को वायु सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार इसका मलबा दिखाया था।

पाकिस्तान ने JF-17 लड़ाकू विमान से चीन में बनी PL-15E मिसाइल दागी थी, लेकिन उसे हवा में ही नाकाम कर दिया गया, जिससे वह अपने निशाने तक नहीं पहुंच सकी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार किसी संघर्ष में PL-15E मिसाइल का इस्तेमाल हुआ है।

चीन की PL-15E मिसाइल का मलबा, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था।

चीन की PL-15E मिसाइल का मलबा, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था।

PAK रक्षामंत्री बोले- भारत विमान के मलबे में दब जाएगा

इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी देते हुए कहा था कि अबकी बार जंग हुई तो भारत अपने लड़ाकू विमानों के मलबे के नीचे दब जाएगा। उन्होंने भारतीय लीडरशिप पर अपनी खोई हुई विश्वसनीयता पाने के लिए भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया।

ख्वाजा आसिफ ने कहा था-

QuoteImage

पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना मुल्क है। हमारे रक्षक अल्लाह के सिपाही हैं। इस बार भारत उसके विमानों के मलबे के नीचे दब जाएगा।

QuoteImage

PAK सेना बोली- भारतीय सेना के बयान जंग को बढ़ावा देने वाले

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR ने दो दिन पहले ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि भारतीय रक्षामंत्री और सेना के अधिकारियों के गैर-जिम्मेदाराना बयान जंग को बढ़ावा देने की कोशिश हैं।

इसके साथ ही भारतीय आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी पर निशाना साधते हुए पाकिस्तानी सेना ने कहा- जहां तक पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की बातें हैं। भारत को पता होना चाहिए कि ऐसे हालात आते हैं, तो दोनों देश मिट जाएंगे।

दरअसल, शुक्रवार को उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था- पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि उसे मैप में रहना है या नहीं। अगर अपनी जगह बनानी है, तो उसे आतंकवाद को संरक्षण देना बंद करना पड़ेगा।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को राजस्थान में सैनिकों को संबोधित करते हुए।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को राजस्थान में सैनिकों को संबोधित करते हुए।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए

भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना ने कहा था कि इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में अटैक किया था। इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था।

——————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तानी सेना के बाद रक्षामंत्री की भारत को धमकी:कहा- अब जंग हुई तो भारत अपने ही फाइटर जेट्स के मलबे में दब जाएगा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी देते हुए कहा है कि अबकी बार जंग हुई तो भारत अपने लड़ाकू विमानों के मलबे के नीचे दब जाएगा। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया X पर लिखा कि भारतीय लीडरशिप अपनी खोई हुई विश्वसनीयता पाने के लिए भड़काऊ बयान दे रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *