The Panchayat continued till midnight in Azamgarh Kotwali | आजमगढ़ कोतवाली में आधी रात तक चलती रही पंचायत: प्रभारी मंत्री के सामने भाजपा के दो गुटों में हुई थी जमकर मारपीट, 8 घंटे बाद हुआ समझौता – Azamgarh News

Actionpunjab
4 Min Read


आजमगढ़ में मंत्री के सामने मारपीट के मामले में आधी रात तक चली आजमगढ़ कोतवाली में भाजपा की पंचायत।

आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के स्वागत समारोह के समय भाजपा के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया। नेहरू हॉल में मारपीट के बाद जब दोनों गुट कोतवाली पहुंचे तो कोतवाली में भी दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोप

.

आजमगढ़ कोतवाली से पंचायत कर अपनी गाड़ियों में बैठते भाजपा नेता।

आजमगढ़ कोतवाली से पंचायत कर अपनी गाड़ियों में बैठते भाजपा नेता।

इस मारपीट में चार लोगों का नाम सामने आया था। जिनमें भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल राय, जिला मंत्री अमन श्रीवास्तव समर प्रताप सिंह और आशीष का नाम सामने आया था। इस मामले में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर को भी दखल देना पड़ा। मंत्री के सामने जिस तरह से दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई आजमगढ़ में भाजपा में किस कदर गुटबाजी हावी है। वही प्रभारी मंत्री से जब गुटबाजी को लेकर मारपीट को लेकर सवाल हुआ तब प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आपस का मामला है। हम लोग बैठकर एक दूसरे को समझा देंगे।

आजमगढ़ कोतवाली में भाजपा के दोनों गुटों की तरफ से जमकर मारपीट।

आजमगढ़ कोतवाली में भाजपा के दोनों गुटों की तरफ से जमकर मारपीट।

यह था पूरा मामला

जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम मे यह घटना उस समय हुई जब मंत्री अनिल राजभर आजमगढ़ के नेहरू हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी आगे पीछे करने के साथ मंच पर चढ़ने को लेकर गुटबाजी से जूझ रही भाजपा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।

आजमगढ़ कोतवाली से बाहर निकलते अमन श्रीवास्तव।

आजमगढ़ कोतवाली से बाहर निकलते अमन श्रीवास्तव।

इस पक्ष में जहां एक तरफ से भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री अमन श्रीवास्तव हैं। जिन्हें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का संरक्षण प्राप्त है। जबकि दूसरे पक्ष निखिल राय हैं जो भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह टीम से जुड़े हुए हैं। दो पक्ष में एक पक्ष भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह की तरफ का बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली है। जहां कोतवाली में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर ली गई थी।

आजमगढ़ कोतवाली से बाहर निकलते बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष निखिल राय।

आजमगढ़ कोतवाली से बाहर निकलते बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष निखिल राय।

दोनों पक्ष एक दूसरे पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने में लगे हुए थे। वहीं कोतवाली पर शहर में भी दोनों पक्ष एक बार फिर से आपस में भिड़ गए। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा लालगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए हैं। कोतवाली में हुई मारपीट की घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स को कोतवाली में तैनात कर दिया गया था।

आजमगढ़ कोतवाली से रात 11 बजे निकलते समर प्रताप सिंह और आशीष।

आजमगढ़ कोतवाली से रात 11 बजे निकलते समर प्रताप सिंह और आशीष।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खुलकर आई थी भाजपा की गुटबाजी

आजमगढ़ जिले के हरैया ब्लाक में हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा के दो गुटों के बीच खुलकर गुटबाजी सामने आई थी।

जिसमें एक पक्ष भाजपा समर्थित संतोष सिंह के साथ था। जबकि दूसरा पक्ष समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी के साथ था। इस बात का आरोप भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने खुलकर लगाया भी था। जिस तरह से प्रभारी मंत्री के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आजमगढ़ में भाजपा में किस कदर गुटबाजी हावी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *