Rain soaked paddy in the markets, and water released from dams entered the fields of Tarn Taran and Hoshiarpur. | बारिश से मंडियों में भीगा धान, डैमों से छोड़ा पानी तरनतारन -होशियारपुर के खेतों में घुसा – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read


मौसम विभाग की दो दिन भारी बारिश की चेतावनी के अनुरूप सोमवार को करीब 16 जिलों में कुछ जगह तेज तो अन्य जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। अमृतसर, जालंधर, फाजिल्का, पटियाला, होशियारपुर, मुक्तसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, कपूरथला आदि जिलों में बारिश स

.

कई जगह अनाज मंडियों में प्रबंधों के अभाव में धान की पैदावार और खेतों में कटाई के इंतजार में खड़ी फसल भीग गई। तेज हवाओं से मुक्तसर, फिरोजपुर, फाजिल्का में कहीं-कहीं फसलें बिछ गईं। श्रीहरगोबिंदपुर में ब्यास दरिया में एक बार फिर पानी बढ़ने से तलवाड़ा गांव के खेतों में पानी भर गया।

संगरूर, अमृतसर, कपूरथला में लगातार दो घंटे तेज बारिश हुई। मोगा और फिरोजपुर में लगातार दूसरे दिन रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। मुक्तसर, मलोट व आसपास के गांवों में 5:30 से 11 बजे तक 4 एमएम बरसात हुई। आज भी सूबे में बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटा रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं।{शेष पेज 3 पर

मंडियों में 8.24 लाख मीट्रिक टन धान आया, अब भी खुले में पड़ा है 4.41 लाख मीट्रिक टन धान

चंडीगढ़ | पंजाब में बाढ़, चाइनीस वायरस के बाद बारिश ने किसानों की चिंता फिर से बढ़ा दी है। अनाज मंडियों में सोमवार को 61553 मीट्रिक टन धान आई। अब तक करीब 8.24 लाख मीट्रिक टन धान आई है जिसमें से 7.72 लाख मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। अनलिफ्ट धान 4.41 लाख मीट्रिक टन है।

आज भी सूबे में कई जगह बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटा रफ्तार से आंधी चलने के आसार

अबोहर की अनाज मंडी में खुले में पड़ा धान भीगा।

पट्टी के गांव सभरां में बांध टूटा

(आंकड़े मीट्रिक टन में)

गांव सभरां के नजदीक टूटा बांध।

कहां कितना धान बिक्री

के बाद अन-लिफ्टिंग पड़ा

तरनतारन 59287.06

कपूरथला 45649.72

अमृतसर 42579.03

फतेहगढ़ 41205.87

जालंधर 36044.24

एजेंसी खरीद

एफसीआई 1494.40

पनग्रेन 323992.64

वेयरहाउस 85642.61

पनसप 150616.21

मार्कफैड 208495.72

प्राइवेट 2723.65

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *