Rajesh Khanna suddenly left Rajat’s father narendra bedi’s film due to rivalery with amitabh bachchan | राजेश खन्ना ने अचानक छोड़ी रजत के पिता की फिल्म: अमिताभ बच्चन से दुश्मनी थी वजह, कहा- उनकी वजह से फिल्म बंद हुई, पापा रातभर शराब पीते थे

Actionpunjab
4 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

80 के दशक में सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच टशन चलती थी। इस टशन के चलते रजत बेदी के पिता नरेंद्र बेदी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। रजत बेदी ने हाल ही में बताया है कि उनके पिता ने राजेश खन्ना के साथ 2-3 फिल्में साइन की थीं, लेकिन जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्में कीं, तो इससे राजेश खन्ना ऐसे नाराज हुए कि वो बिना बताए 15 दिनों तक शूटिंग में नहीं पहुंचे और फिल्म छोड़ दी।

रजत बेदी के पिता नरेंद्र बेदी बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बेनाम, अदालत और ऋषि कपूर-नीतू के साथ रफू चक्कर जैसी हिट फिल्में बनाई थीं। एक समय में पॉपुलर फिल्ममेकर रमेश सिप्पी भी उनके असिस्टेंट थें। हालांकि बाद में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में नुकसान उठाना पड़ा था। पिता के डाउनफॉल पर बात करते हुए रजत बेदी ने सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू में कहा, ‘मैं स्कूल से आया था, मुझे याद है कि जब मैं घर आया, वो कमरे से निकले और मेरे सामने गिर पड़े। मेरी मां दोड़कर आईं वो पैनिक हो गईं, उन्होंने मदद के लिए हर तरफ कॉल किए। फिर हम डॉक्टर के पास गए। वो समझ गई थीं क्योंकि पापा शराबी बन गए थे और डिप्रेशन में थे।’

आगे उन्होंने कहा, ‘वो (पिता) बहुत अच्छा कर रहे थे। मेरे दादा जी की देनदारी थी और पापा उन्हें हैंडल कर रहे थे। फिर पापा के राजेश खन्ना के साथ भी कुछ दिक्कतें थीं। पापा ने उनके साथ कुछ 2-3 फिल्में शुरू की थीं। मुझे याद है कि राजेश जी को बुरा लग रहा था कि पापा बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) के साथ मिलकर कुछ प्रोजेक्ट कर रहे थे। मुझे रियल स्टोरी नहीं बता, लेकिन मैं एक चीज जानता हूं कि पापा एक-दो फिल्म के लिए पूरी फिल्म यूनिट लेकर पुणे गए थे, वो 10-15 दिन तक राजेश खन्ना जी के आने का इंतजार करते रहे थे, लेकिन राजेश जी नहीं आए और पापा ने वो प्रोजेक्ट बंद कर दिए। मुझे लगता है कि उस समय हीरो बहुत प्रोब्लमैटिक होते थे।’

फिल्म बेनाम की शूटिंग के दौरान ली गई अमिताभ बच्चन, मौसमी चटर्जी के साथ नरेंद्र बेदी की तस्वीर।

फिल्म बेनाम की शूटिंग के दौरान ली गई अमिताभ बच्चन, मौसमी चटर्जी के साथ नरेंद्र बेदी की तस्वीर।

रजत ने आगे कहा, ‘पापा और राजेश जी के बीच कुछ दिक्कतें थीं, बच्चन साहब की वजह से और हो सकता है कि और भी चीजें रही हों। राजेश जी और पापा साथ में रातभर शराब पीते थे। मुझे याद है कि हमारे घर में शराब की क्रेट्स हुआ करती थीं, जहां पापा स्मोक करते थे, पानपराग खाते थे और शराब पीते थे। लाइफस्टाइल बहुत डरावनी थी। राजेश खन्ना मुझे याद है सुबह 6 बजे घर से जाया करते थे और रातभर घर में शराब पीते थे।’

राजेश खन्ना के साथ रजत बेदी के पिता नरेंद्र बेदी।

राजेश खन्ना के साथ रजत बेदी के पिता नरेंद्र बेदी।

रजत ने बताया है कि शराब के चलते उनके पिता ने खुद पर ध्यान देना छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पिता पार्टनरशिप में काम करते थे, लेकिन एक समय के बाद उन्हें उनके शेयर मिलने पूरी तरह बंद हो गए थे। कई लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *