Punjab vande bharat train cancelled plenty trains delayed due to festival rush | Punjab | Jalandhar | Ludhiana | Amritsar | Bathinda | Jammu | पंजाब में दिखने लगा धुंध का असर: त्यौहारों के बीच यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कई ट्रेनें घंटों लेट, आज वंदे भारत रद्द – Jalandhar News

Actionpunjab
2 Min Read



त्यौहारों के मौसम में जहां रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं ट्रेनों की देरी और रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अमृतसर से कटड़ा (वैष्णो देवी) जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (26405/26406) का संचालन 15 अक्त

.

इसी के साथ कई अन्य ट्रेनों के समय में भी भारी देरी दर्ज की गई है। अमृतसर एक्सप्रेस (11057) करीब 8 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि अमरपाली एक्सप्रेस (15707) जो सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचनी थी, वह 7 घंटे देरी से शाम साढ़े 5 बजे पहुंची। मालवा एक्सप्रेस (12919) भी लगभग 9 घंटे की देरी से शाम साढ़े 7 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची।

त्यौहारों के चलते स्टेशन पर बढ़ी भीड़

नवरात्रों और आने वाले दशहरा-दीवाली पर्वों के कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी जनरल टिकट से यात्रा करने वालों को हो रही है, क्योंकि कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों में खड़े होने की जगह तक नहीं बची।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के सीजन में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं।

हालांकि, घनी धुंध और सर्दियों के मौसम को देखते हुए रेलवे ने पहले ही दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक 32 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द, 20 ट्रेनों के फेरों में कटौती और 4 ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *