सुरेंद्र प्रताप सिंह | तारुन (अयोध्या)2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय बुजुर्ग रमई से मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायत दर्ज कराने परिजन गयासपुर पुलिस चौकी पहुंचे, जहां चौकी के अंदर भी मारपीट की घटना हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुजुर्ग के बेटे विनोद कुमार ने बताया कि उनके पिता दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान महरई मोहम्मदपुर निवासी एक व्यक्ति की कार से उनकी साइकिल टकरा गई, जिससे वे गिर गए। कार चालक ने गाड़ी से उतरकर बुजुर्ग रमई से मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना की शिकायत करने के लिए विनोद कुमार और उनके भाई संजय गयासपुर पुलिस चौकी पहुंचे। आरोप है कि चौकी के अंदर ही उनके साथ फिर से मारपीट की गई। इस दौरान चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह की भी झड़प हुई, जिसमें उनका नेमप्लेट और बैच टूट गया। हालांकि, दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामला गंभीर होने पर चौकी पर भीड़ जमा हो गई, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और आरोपी को गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाया गया। चौकी के अंदर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
इस संबंध में तारुन थाना अध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नॉट रीचेबल रहा। व्हाट्सएप पर भी संदेश भेजने पर कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।