Jind Nirjan Village Robbery | Nepali Couple and Accomplices Steal Cash and Gold from Sarpanch’s House | जींद में सरपंच को बंधक बना लाखों की चोरी: नेपाली दंपती ने नशीला दूध पिलाया; रात को साथी बुला कर की लूटपाट – Jind News

Actionpunjab
2 Min Read



AI से जनरेट किया गया प्रतीकात्मक फोटो।

जींद जिले के गांव निर्जन में सरपंच आजाद के घर पर चोरी की बड़ी वारदात हुई है। नेपाली नौकर उनको बंधक बना कर फार्म हाउस से करीब 7 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात ले गए। ग्रामीणों को सुबह सरपंच बंधा हुआ मिला। इसके बाद वारदात की सूचना पु

.

निर्जन गांव के सरपंच आजाद ने बताया कि नेपाली दंपत्ति पिछले कुछ महीनों से उनके घर पर काम कर रहे थे। मंगलवार रात उन्होंने और उनकी पत्नी सोनिया ने खाना खाया। सोने से पहले नौकर दंपत्ति ने उन्हें दूध दिया। सोनिया ने दूध पी लिया, जबकि उन्होंने नहीं पिया।

रात करीब 12 बजे अचानक शोर सुनकर उनकी नींद खुली तो देखा कि नेपाली दंपत्ति और चार अन्य लोग घर में चोरी कर रहे थे। आरोपितों ने उन्हें पकड़कर हाथ-पैर और मुंह बांध दिया और घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।

करीब आठ लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात चोरी चोर घर से लगभग साढ़े सात लाख रुपए नकद, 14 से 25 तोले सोने के जेवरात और कुछ चांदी के आभूषण ले गए। वारदात के बाद सरपंच ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और ग्रामीणों को सूचना दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपितों की तलाश जारी सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सरपंच की शिकायत पर अज्ञात पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने भरोसे के साथ नेपाली दंपत्ति को काम पर रखा था, लेकिन उन्होंने उसी भरोसे को तोड़ दिया। गांव में हर कोई इस वारदात से स्तब्ध है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *