![]()
बरोदा पुलिस की गिरफ्त में आशीष और सदानंद।
सोनीपत के बरोदा थाना पुलिस ने रास्ता न बताने पर पिस्तौल दिखाकर धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष उर्फ आशु निवासी रतनगढ़, सोनीपत और सदानंद निवासी बागडू, सोनीपत के रूप में हुई है। उन्हें कोर्ट में प
.
पुलिस प्रवक्ता ASI रविंद्र सिंह ने बताया कि यह घटना 2 नवंबर को रात करीब 10:40 बजे गोहाना-महम रोड पर स्थित मदीना प्याऊ चौक पर हुई थी। कन्नौज (उत्तर प्रदेश) निवासी अश्वनी ने बरोदा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। अश्वनी पिछले दो महीने से वहां एक शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर काम कर रहे हैं।
शिकायत के अनुसार, घटना की रात एक काली स्कॉर्पियो में सवार दो युवक ठेके पर आए और अश्वनी से गांव भंडेरी का रास्ता पूछा। जब अश्वनी ने जानकारी न होने की बात कही, तो आशीष नामक युवक ने उन्हें देसी पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। दूसरे युवक ने आशीष से अश्वनी को गोली मारने के लिए कहा।
अश्वनी एक तरफ हट गए। इसके बाद दोनों युवकों ने ठेके के पास खड़े अश्वनी के भाई अमनपाल से भी भंडेरी गांव का रास्ता पूछा। अमनपाल ने भी जानकारी न होने की बात कही, जिस पर युवकों ने उसे थप्पड़ मारे। अमनपाल डरकर वहां से भाग गया।
दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी देशी पिस्तौल के साथ मौके से फरार हो गए। इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया था। सहायक उप निरीक्षक सुमित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।