Husband and wife arrested for opium smuggling Churu Rajasthan | पति-पत्नी अफीम तस्करी करते गिरफ्तार: ढाढर टोल नाके पर कार से 2 लाख की 984 ग्राम अफीम जब्त – Churu News

Actionpunjab
2 Min Read



चूरू में पुलिस ने ढाढर टोल नाके पर अफीत तस्करी करते दंपती को गिरफ्तार किया।

चूरू में पुलिस ने अफीम तस्करी करते एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ढाढर टोल नाके पर की गई, जहां दिल्ली नंबर की एक कार से 984 ग्राम अफीम जब्त की गई। जब्त अफीम की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है।

.

तस्कर दंपती परिवार जैसा माहौल बनाकर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश कर रहा था। एनएच-52 पर कार में सजी-धजी महिला और उसका पति सामान्य यात्रियों की तरह सफर कर रहे थे ताकि किसी को शक न हो।

सदर पुलिस और डीएसटी टीम को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ढाढर टोल नाके के पास नाकाबंदी की गई और रतननगर की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की कार को रोका गया।

शुरुआती जांच में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन गहन तलाशी के दौरान कार से 984 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने पंजाब के भटिंडा जिले के गंगा नथाना निवासी बादल सिंह (30) और उसकी पत्नी तरसेम कौर (25) को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि यह दंपती किस नेटवर्क से जुड़ा था और अफीम कहां ले जाई जा रही थी। मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी रामनिवास को सौंपी गई है।

इस कार्रवाई में सदर थानाधिकारी मोटाराम, डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश झाझड़िया, हेड कॉन्स्टेबल बिरमा देवी, कॉन्स्टेबल सरजीत सिंह और धर्मेंद्र शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *