![]()
इसी घर में रहता है दोनों भाइयों का परिवार।
सीकर जिले के तारपुरा गांव में आज एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हर काेई हैरान है। बड़े भाई ने छोटे भाई के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। पुलिस ने शव को सीकर एसके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। सोमव
.
एसएफएल टीम ने जुटाए सबूत
जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि तारपुरा गांव में पारिवारिक झगड़े में भाई ने ही भाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी डॉ. तेजपालसिंह, सीओ धर्मेंद्र कुमार, उद्योग नगर सीआई राजेश बुडानिया ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल की फोटोग्राफी करवाई और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
शराब पीकर झगड़ा करता था
दादिया थानाधिकारी बुद्धिप्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर मृतक श्रवण कुमार के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी है कि श्रवण कुमार आए दिन शराब पीकर परिवार में लड़ाई-झगड़े करता था। श्रवण कुमार चार भाईयों में सबसे छोटा था। आज श्रवण कुमार की तीसरे नंबर के भाई मुकेश कुमार से लड़ाई हो गई। इसी बीच कहासुनी बढ़ी तो मुकेश ने गुस्से में श्रवण कुमार पर वार कर दिया। मौके पर ही श्रवण कुमार ने दम तोड़ दिया।