उकलाना की छात्रा कुमकुम ने नेशनल रोइंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।
भोपाल में आयोजित 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग प्रतियोगिता में डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिठमड़ा, उकलाना की छात्रा कुमकुम रानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता में देशभर के कई राज्यों से चुनिंदा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जहां
.
कुमकुम की इस जीत से विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके कोच राजेश ने बताया कि कुमकुम ने लगातार कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ अभ्यास किया, जिसका परिणाम आज पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बनकर सामने आया है।

भोपाल में आयोजित रोइंग प्रतियोगिता के दौरान उकलाना की छात्रा कुमकुम।
स्कूल चेयरमैन और प्रिंसिपल ने दी बधाई
विद्यालय के चेयरमैन संजय डीसीएम और प्रिंसिपल सुनिल शर्मा ने कुमकुम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कुमकुम जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं।
संजय डीसीएम ने आगे कहा कि विद्यालय हमेशा खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में विद्यार्थियों को बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है, और कुमकुम की सफलता यह साबित करती है कि सही मार्गदर्शन और परिश्रम से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
कुमकुम रानी की इस उपलब्धि से परिवार, कोच, विद्यालय और क्षेत्र के लोगों में अपार उत्साह है तथा सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।