गुरुग्राम में BJP पार्षद की बेटी का शादी से इनकार: कहा-अरेंज नहीं लव मैरिज करूंगी, फेरों से एक दिन पहले पेरेंट्स पर FIR करवाई – gurugram News

Actionpunjab
3 Min Read



गुरुग्राम में BJP पार्षद की बेटी ने घरवालों द्वारा मर्जी के खिलाफ तय की गई शादी से इनकार कर दिया। लड़की ने अपनी पसंद के लड़के से शादी की इच्छा जताई तो परिवार वालों ने उसे बंधक बना लिये। लड़की ने पुलिस अधिकारियों को ई मेल करके शिकायत की। जिस पर पुलिस

.

लड़की ने आरोप लगाया कि उसे पिछले कई दिनों से घर में कैद करके रखा गया था और 4 दिसंबर 2025 को दौलता बाद के रहने वाले युवक से जबरदस्ती शादी कराने की तैयारी की जा रही थी।

15 साल से जिससे दोस्ती उसी से शादी करूंगी

पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि वह MBA, B.Ed और M.Ed तक शिक्षित है और पिछले 15 साल से अपने दोस्त से प्रेम करती है। वह उसी से शादी करना चाहती है। उसने आरोप लगाया कि माता-पिता उसे कमरे में बंद करके रखते थे, बाहर नहीं निकलने देते थे और मोबाइल भी छीन लिया था।

उच्च अधिकारियों को भेजी ई मेल

आखिरकार उसने अपनी मेल आईडी से हरियाणा के मुख्यमंत्री, पुलिस कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और महिला आयोग को शिकायत भेजी। शिकायत मिलते ही सेक्टर-9 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और नेहा को घर से सकुशल बाहर निकाला।

पेरेंट्स पर FIR दर्ज करवाई

पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके माता-पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 127(4) और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये धाराएं गैरकानूनी तरीके से किसी को कैद रखने और आपराधिक धमकी से संबंधित हैं। लड़की ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे माता-पिता से जान का खतरा है, इसलिए वह घर वापस नहीं जाना चाहती और उसे सुरक्षित स्थान (सेफ हाउस) में रखा जाए।

पुलिस के मुताबिक लड़की को फिलहाल महिला सेफ हाउस में रखा गया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। दूसरी ओर, BJP पार्षद ने कोई औपचारिक बात नहीं की है, लेकिन परिवारिक सूत्रों का कहना है कि यह उनके परिवार का निजी मामला है और बेटी को किसी ने गुमराह किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *