Missing Delhi Youth Found Dead in Palwal; Family Suspects Murder Over Love Affair | Haryana News | पलवल में मिला दिल्ली से लापता युवक का शव: युवती से चल रहा था प्रेम- प्रसंग, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका – Palwal News

Actionpunjab
3 Min Read



दिल्ली से लापता एक युवक का शव पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर तुमसरा गांव के मोड़ के पास एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। पहचान छिपाने के लिए मृतक के चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था। बताया जाता है कि मृतक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था।

.

मुंडकटी थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त दिल्ली के ओखला फेज-1 निवासी सुमित कुमार (मूलरूप से बिहार) के रूप में की है। मृतक के चाचा की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि पुलिस को तुमसरा मोड़ के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव का चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ था, जिससे उसकी शिनाख्त मुश्किल हो रही थी। मृतक ने सफेद रंग का गमछा और लाल टी-शर्ट पहनी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

3 दिसंबर की शाम हुआ लापता

कुछ ही घंटों में पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली। मृतक की पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई, जो दिल्ली के ओखला फेज-1 स्थित मावी मोहल्ला का निवासी था। परिजनों के अनुसार, सुमित 3 दिसंबर की सुबह अपने काम से ओखला गया था और दोपहर 12 बजे वापस आ गया था। शाम करीब पांच बजे तक वह एक किरयाणा की दुकान पर देखा गया था, जिसके बाद वह अचानक लापता हो गया।

6 दिसंबर को जब शव मिलने की खबर मिली, तो मृतक के चाचा प्रमोद राय ने कपड़ों और फोटो के आधार पर शव की शिनाख्त सुमित के रूप में की। प्रमोद राय ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके पास किराये पर रहने वाले रंजीत नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुमित की हत्या की है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रेलवे में करता था प्राइवेट नौकरी

पहचान छुपाने के लिए चेहरा कुचलकर लाश को पलवल हाईवे के पास प्लाट में फेंक दिया। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के चाचा प्रमोद राय के बयान पर रंजीत व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों ने दबी आवाज में बताया कि मृतक सुमित का आरोपी रंजीत की बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतक सुमित रेलवे में सेफ की प्राइवेट नौकरी करता था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *